Thursday, 26 December 2024

Shahjahanpur : पत्नी बनने से पहले ही प्रेमिका ने दे दी जान, जानिये एक बेबस युवती की दर्द भरी दास्तान

शाहजहांपुर। कहते हैं भरोसे का नाम ही प्रेम है। लेकिन, अगर प्रेम में धोखा मिले तो अंत दुखांत ही होता…

Shahjahanpur : पत्नी बनने से पहले ही प्रेमिका ने दे दी जान, जानिये एक बेबस युवती की दर्द भरी दास्तान

शाहजहांपुर। कहते हैं भरोसे का नाम ही प्रेम है। लेकिन, अगर प्रेम में धोखा मिले तो अंत दुखांत ही होता है। ऐसी ही एक कहानी यूपी के शाहजहांपुर जिले में सामने आई है। यहां प्रेमी के ब्लेकमेलिंग के कारण पत्नी बनने से पहले ही युवती ने अपनी जान दे दी। एक बेबस युवती की दर्द भरी दास्तान यूपी के शाहजहांपुर जिले की है।

Shahjahanpur

प्रेमी ने लगा दी अपनी मोहब्बत की बोली

युवती जिसे अपनी मोहब्बत मानती थी, उसी ने अपनी मोहब्बत की बोली लगा दी। प्रेमी ने दहेज में एक लाख रुपये मांगे। मांग पूरी न होने पर बारात न लाने की धमकी दी। प्रेमी दबाव बनाने लगा था कि दहेज में यदि एक लाख रुपये नहीं दिए तो अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। उससे परेशान होकर युवती ने दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी। इस बाबत आरोपी मोहित और उसके तीन परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Noida News: नोएडा के पूर्व DM सुहास एलवाई ने फिर रचा इतिहास, जीता गोल्ड मेडल

परिजनों के विरोध पर घर छोड़कर चले गए थे दोनों

शाहजहापुर के एक गांव में रहने वाली युवती शिप्रा और फर्रुखाबाद के कुंदरपुर में रहने वाले मोहित के बीच दो साल पहले प्रेम संबंध था। ग्रामीणों ने बताया कि समान जाति के होने के कारण युवती विश्वास करने लगी कि शादी हो जाएगी। स्वजन विरोध करने लगे तो 19 मार्च को दोनों घर छोड़कर चले गए। उस समय युवती के स्वजन ने प्राथमिकी लिखाई थी कि आरोपित बहकाकर अपने साथ ले गया है।

Shahjahanpur

शादी के लिए राजी होने पर 10 दिनों बाद लौटे थे

परिजनों का दबाव पड़ने पर 10 दिन पहले दोनों लौट आए। पंचायत हुई, जिसमें तय किया गया कि 9 मई को उनकी शादी करा दी जाएगी। युवती और पिता तैयारी में जुटे थे, खरीदारी हो रही थी। सात मई को मोहित व उसके स्वजन ने फोन किया कि दहेज में एक लाख रुपये और घरेलू सामान लाना होगा। युवती समझाती रही कि पारिवारिक स्थिति ऐसी नहीं कि इतने रुपये का इंतजाम किया जा सके, लेकिन उनकी मजबूरी न मोहित ने समझी, न उसके स्वजनों ने। पूरे दिन प्रयास होते रहे मगर, शाम को मोहित ने दो टूक कह दिया, बारात नहीं लाऊंगा। 9 मई को उसने ऐसा ही किया। स्वजन ने बताया कि 9 मई से ही युवती अवसाद में थी। खुद को कमरे में बंद कर लिया।

Google Maps : नई सुविधा में भारत का एक भी शहर शामिल नहीं

सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल करने की दे रहा था धमकी

युवती प्रेमी की गलती माफ करने को तैयार थी। बात सुलझाने के बाद उससे फोन पर दोबारा संपर्क किया लेकिन, नतीजा नहीं निकला। आरोप है कि 11 और 12 मई को मोहित ने काल की। कहा कि शादी हो या न हो मगर, एक लाख रुपये तो देने ही होंगे। ऐसा नहीं करने पर अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर देगा। उसका यह कहना, युवती को हताशा में धकेल गया। इसके बाद उसने दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post