Site icon चेतना मंच

SHRADDHA MURDER CASE: प्रमाण पत्रों के लिए पूनावाला ने दायर की याचिका

SHRADDHA MURDER CASE

SHRADDHA MURDER CASE

SHRADDHA MURDER CASE: नई दिल्ली। महरौली हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने उच्चतर शिक्षा हासिल करने के लिए अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों और आरोप पत्र की एक ‘‘उपयुक्त’’ डिजिटल प्रति जारी करने के लिए अदालत में सोमवार को अर्जी दायर की।

SHRADDHA MURDER CASE

पूनावाला पर अपनी ‘लिव-इन-पार्टनर’ श्रद्धा वालकर की हत्या करने और उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर राष्ट्रीय राजधानी में अलग-अलग स्थानों पर फेंकने का आरोप है। उसने अपनी अर्जी में आरोप लगाया है कि उसे मामले में फंसाया गया है और अभियोजन ने इरादतन आरोप पत्र की एक ऐसी डिजिटल प्रति मुहैया कराई, जो पढ़ी नहीं जा सकती।

यहां की एक अदालत ने सात फरवरी को दिल्ली पुलिस के आरोपपत्र का संज्ञान लिया था और मामले की अगली सुनवाई 21 फरवरी के लिए निर्धारित कर दी थी। पूनावाला के वकील एम एस खान द्वारा दायर पहली अर्जी में कहा गया है, अर्जी देने वाला या आरोपी उच्चतर शिक्षा हासिल करना चाहता है, इसलिए वह अपने प्रमाणपत्र चाहता है। इसमें यह भी कहा गया है कि पूनावाला को तत्काल कलम, पेंसिल और नोटबुक जैसी ‘स्टेशनरी’ वस्तुओं की जरूरत है। दूसरी अर्जी में यह अनुरोध किया गया है कि आरोपपत्र की ‘सॉफ्ट’ या डिजिटल प्रति ‘‘उपयुक्त’’ रूप में मुहैया कराई जाए। दिल्ली पुलिस ने मामले में 24 जनवरी को 6,629 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया था।

AHAMADABAD NEWS: रिटायर IPS से 8 करोड़ उगाही की कोशिश में 5 बंदी

Exit mobile version