Site icon चेतना मंच

दो बीघे जमीन को लेकर कलयुगी बेटे ने मां का सिर किया धड़ से अलग

Sitapur News

Sitapur News

Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को फावड़े से काटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद एक हाथ में सिर और दूसरे में हथियार लेकर वह कुछ देर तक गांव में घूमता रहा। इसके बाद वह सिर लेकर जंगल की तरफ भाग गया। फिलहाल पुलिस ने कलयुगी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

Sitapur News

घटना सीतापुर के तालगांव पुलिस थानाक्षेत्र के मेजापुर गांव में हुई है। सीतापुर में एक बेटे ने अपनी मां की हत्या इसलिए कर दी। क्योंकि वह बेटे के नाम जमीन ट्रांसफर नहीं कर रही थी। सीतापुर में चौंकाने वाले हत्याकांड ने सनसनी फैला दी है। इस घटना से आसपास के एरिया में दहशत फैल गई।

दो बीघा जमीन को लेकर नाराज था बेटा

जानकारी के अनुसार सीतापुर में तालगांव थाना इलाके के मिर्जापुर निवासी आरोपी दिनेश पासी की मां कमला देवी के नाम 6 बीघा जमीन थी। इस जमीन को कमला का बेटा दिनेश अपने नाम कराना चाहता था। वहीं दिनेश की मां कमला 6 बीघा में सिर्फ 2 बीघा जमीन अपने लिए मांग रही थीं। इसी बात को लेकर कमला का बेटा दिनेश नाराज था।

Sitapur News फावड़े से काटकर धड़ से अलग किया सिर

बताया जा रहा है कि मृतक कमला देवी दोपहर के समय घर के बाहर धूप में बैठी थीं। तभी उसका बेटा दिनेश फावड़ा लेकर आया और मां पर हमला करने के लिए दौड़ा। उसे इस हालत में देखकर कमला देवी भागने लगी। दिनेश ने कमला को रास्ते पर गिराया और फावड़े से सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद एक हाथ में सिर और दूसरे में हथियार लेकर वह कुछ देर तक गांव में घूमता रहा। बाद में वह सिर लेकर जंगल की तरफ भाग गया। सूचना के बाद गांव में पहुंची पुलिस ने तीन घंटे तलाश के करने के बाद आरोपी को हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ पकड़ लिया। उसके पास से उसक मां के सिर को भी बरामद कर लिया गया है।

पुलिस ने दी मामले की जानकारी

घटना की जानकी देते हुए सीतापुर एसपी ने बताया कि दिनेश ने अपनी मां का सिर धड़ से अलग कर दिया और उसे अपने साथ लेकर भाग गया था। कमला देवी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जब आरोपी को गिरफ्तार किया गया था तो वह शराब के नशे में था। फिलहाल पुलिस ने हत्यारोपी को जेल भेज दिया है।

आज का समाचार 10 दिसंबर 2023 : दो कामों में टॉप पर है नोएडा, शीतलहर से बढ़ेगी ठिठुरन

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version