Site icon चेतना मंच

Varanasi News :  वाराणसी प्रवास के दौरान भारती के घर गयीं सीतारमण

Varanasi News : 

Varanasi News : 

Varanasi News :
वाराणसी। केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण शुक्रवार की रात से वाराणसी प्रवास पर हैं। शनिवार की सुबह वह हनुमान घाट स्थित सुब्रह्मण्यम भारती के आवास पर गईं और वहाँ उन्होंने उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। बाद में मंदिरों में पूजा अर्चना भी की। उन्होंने वहां पर नौका विहार भी किया। वह रविवार को यहां से रवाना होंगी।

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार से तीन दिवसीय काशी दौरे पर हैं। शनिवार को वित्त मंत्री ने स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। रविवार को सुबह काशी तमिल संगमम कार्यक्रम के तहत बीएचयू में बैठक करेंगी। वह यहां पर डीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में रूकी हुई हैं।

Advertising
Ads by Digiday

Varanasi News :

रविवार को सुबह काशी तमिल संगम कार्यक्रम के तहत बीएचयू में बैठक करेंगी। यहां छात्रों संग संवाद करेंगी। इसके बाद तुलसी पत्ती गांव स्थित शंकर आई हास्पिटल का शिलान्यास करेंगी। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद रविवार की देर शाम दिल्ली रवाना होंगी।

दरअसल पूर्वी भारत का मेडिकल हब बन चुके वाराणसी में 250 बेड के आंख के अस्पताल का भूमि पूजन वित्त मंत्री की मौजूदगी में किया गया। उम्मीद जताई जा रही है कि करीब एक साल में यहां ओपीडी शुरू कर मरीजों को सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। इसमें न्यूनतम शुल्क पर मरीजों को ओपीडी से लेकर भर्ती और आपरेशन तक की सुविधा दी जाएगी। काशी तमिल संगम के दौरान इस अस्पताल की स्थापना की रूपरेखा बनाई गई कांची कामकोटि मेडिकल ट्रस्ट ने अस्पताल के लिए चिकित्सा विभाग से भी अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त की है। पिछले आठ वर्षों में वाराणसी में बनारस हिंदू विश्व विद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में सुविधा विस्तार के साथ ही कैंसर अस्पताल की स्थापना कर यहां मेडिकल सुविधाओं को विश्व स्तरीय बनाया गया है।

National  Politics : रावण वाली टिप्पणी का दुरूपयोग कर रही भाजपा: खरगे

Exit mobile version