Site icon चेतना मंच

Big News, SHO suspended:  थाने में बैठाया, प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित

Noida News: Police reached in 7 minutes on the information of robbery

Noida News: Police reached in 7 minutes on the information of robbery

Big News, SHO suspended:  उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां पर एक व्यक्ति को तीन दिनों तक थाने में अकारण बैठाने पर थाना प्रभारी समेत तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। मामला जिले के कोतवाली देहात थाने का है। पुलिस प्रशासन ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने कहा, यहां के धर्मगंज बाजार में कुछ लोगों द्वारा एक दुकान में आग लगाये जाने के बाद रज्जू लाल को ग्रामीण पुलिस थाने में कथित रूप से तीन दिनों तक अवैध रूप से हिरासत में रखा गया था।

Advertising
Ads by Digiday

Big News, SHO suspended:

बुधवार को रज्जू लाल की मां राजदेई (60) उससे मिलने थाने आई थी। थाने से निकलकर सड़क पार करते समय लाल की मां दुर्घटना का शिकार हो गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि लाल को कथित तौर पर तीन दिनों तक थाने में हिरासत में रखने के आरोप में पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोमेन बर्मा ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

Big News, SHO suspended:

अधिकारी ने बताया कि निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में एसएचओ चंद्रभान वर्मा, उप निरीक्षक आनंद गौतम और एक कांस्टेबल शामिल है।

लाल ने आरोप लगाया कि उन्हें साजिश के तहत हिरासत में लिया गया, हालांकि आग लगने की घटना के संबंध में उनके खिलाफ कोई शिकायत नहीं की गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें रिहा करने के बदले उनकी मां से पैसे मांगे थे।

Two transgenders doctor : तेलंगाना: दो ट्रांसजेंडरों ने डाक्टर बन इतिहास रचा

Exit mobile version