Site icon चेतना मंच

सांसद बर्क पर बिजली चोरी का केस दर्ज, माहौल बिगड़ेगा

Smbhal Electricity Theft

Smbhal Electricity Theft

Smbhal Electricity Theft : आज गुरुवार को संभल में बिजली विभाग की टीम सुबह सुबह सांसद बर्क के घर मीटर रीडिंग करने पहुंची थी। बिजली विभाग की टीम ने मीटर से लेकर एसी और पंखे आदि हर प्वाइंट की जांच की। बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि सासंद के घर में लगे स्मार्ट मीटर में 5 किलोवाट से अधिक का लोड पाया गया। जिसके कारण संभल के सांसद जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। किसी अप्रिय घटना न घटे इस बात को ध्यान में रखकर इस दौरान भारी फोर्स की तैनाती की गई थी। सांसद के पिता ने कहा कि बिजली विभाग माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है।

सांसद बर्क के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई

राज्य बिजली विभाग के सीनियर इंजीनियर डीके गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को विभाग की पांच लोगों की टीम सुबह सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर गई थी। उनके परिवार के सदस्य पहले तो चेकिंग नहीं करने दे रहे थे, उन्होंने जेई को भी धमकी भी दी। चेकिंग के दौरान कुल 16.5 किलोवाट लोड दर्ज किया गया, जबकि 2 किलोवाट के दो कनेक्शन थे। जिसमें एक जिया उर रहमान बर्क के नाम पर और दूसरा उनके दादा के नाम पर था। मीटर की एमआरआई भी कराई गई है। इस पूरे प्रकरण को देखते हुए सांसद बर्क के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

पिता बोले-माहौल बिगाड़ने की साजिश हो रही

संभल सांसद के पिता ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह केवल बदनाम करने की साजिश है। घर में सोलर पैनल लगा है, जनरेटर भी है। बर्क के पिता ने कहा कि बिजली विभाग सबसे भ्रष्ट है। वसूली का काम करता है, वसूली न होने पर इसी तरह की कार्रवाई करता है। ये सब माहौल बिगाड़ने की साजिश हो रही है, ये कुछ करवा के ही मानेंगे। सांसद के वकील ने कहा कि सरकारी बिजली की खपत नहीं होती तो मीटर में जीरो रीडिंग आएगा ही।

मीटर रीडिंग जीरो आने की वजह सोलर पैनल

सांसद के वकील मोहम्मद कासिम ने कहा कि मीटर रीडिंग जीरो आने की वजह सोलर पैनल का लगा होना हो सकता है। मकान में परिवार के कुल चार लोग ही रहते हैं। घर में सोलर पैनल लगे हैं, दस बड़ी बैटरी लगी हैं। जनरेटर भी है इसी वजह से मीटर की रीडिंग जीरो आई होगी। जब सरकारी बिजली की खपत न के बराबर होगी तो रीडिंग तो जीरो आएगा ही। इससे पहले बिजली विभाग के अधिकारी ने सांसद के घर में बिजली बिल में विसंगतियों का दावा किया था। पिछले छह महीने में सांसद के घर में लगे मीटर में लगातार शून्य यूनिट बिजली की खपत दिखाई गई, जो विसंगति की ओर इशारा कर रहे हैं। इसीलिए जांच की गई और ये गड़बड़ी मिली।

उत्तर प्रदेश के CM योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version