Stray animal on the road उत्तर प्रदेश में जगह-जगह प्रशासन प्रशासन द्वारा आवारा जानवरों को पकड़कर संरक्षण देने के निर्देश के बावजूद आए दिन ऐसी घटनाएं आ रही है, जो रोंगटे खड़े कर देती हैं। आवारा पशुओं द्वारा किसी भी शहर गली या सड़क पर घूमने और मासूम बच्चों और महिलाओं तक पर आक्रमण कर देते हैं। रामलीला के दौरान आक्रामक होकर भड़कने और लोगों को पटकने की फोटो सामने आ रही है। ऐसा ही एक वीडियो फिर से वायरल हुआ है जिसमें एक वृद्ध व्यक्ति स्टिक पर धीरे-धीरे जा रहा है और पीछे से सांड आकर उसे पटक देता है और इतना ही नहीं पलट कर फिर वार करने के लिए वापस आता है।
हापुड़ में सांड बना जानलेवा बुजुर्ग को बुरी तरह पटका #UttarPradesh pic.twitter.com/ierg8yVXAw
— Chetna Manch (@ManchChetna) October 27, 2023
मुश्किल से बचती है जान
बचाने वाले एक दो युवक आते हैं तो बड़ी मुश्किल से जान बचती है, इस तरह की तमाम घटनाएं सामने देखने को मिल रही हैं। हापुड़ में भी रामलीला में ऐसे सांड के घुसने की घटना अभी रामलीला के दौरान भी देखने को मिली जिसमें उसने एक मां के पास खड़े बच्चों को पटक दिया और उसके बाद वह भीड़ को रौंदते हुए आगे चला गया।
आवारा पशुओं के सड़कों पर घूमने की फोटो आम है
प्रशासन के तमाम निर्देशों के बावजूद जगह-जगह आवारा पशुओं का सड़कों पर घूमना जनता के लिए मुसीबत बन रहा है। चाहे यह किसी भी गली मोहल्ले सड़क या शहर की बात हो यह चिंताजनक स्थिति के कारण लोगों को अपने बच्चों महिलाओं और वृद्ध लोगों को सड़कों पर जाने पर खतरा महसूस होता है। प्रशासन को चौकन्ना रहकर आवारा पशुओं के बारे में और सोचने की जरूरत है ताकि ऐसी घटनाएं मासूम लोगों की जिंदगी और मौत का खेल न बन सके। आए दिन ऐसी वीडियो तमाम जगहों से आती रहती हैं ऐसी रोंगटे खड़े कर देने वाली वीडियो आगाह कर रही है आवारा पशुओं पर स्थानीय स्तर तक अभियान चलाए जाने चाहिए।
प्रस्तुति मीना कौशिक
नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और ताजसेट्स के बीच करार, यात्रियों को मिलेगा स्पेशल फूड
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।