Saturday, 20 April 2024

बिल जमा करो नहीं तो काट देंगे कनेक्शन, खुद को बिजली कर्मचारी बताकर ठगे 50 हजार… केस दर्ज

Lucknow News (संदीप तिवारी) : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मदेगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुद को बिजली कर्मचारी बताकर…

बिल जमा करो नहीं तो काट देंगे कनेक्शन, खुद को बिजली कर्मचारी बताकर ठगे 50 हजार… केस दर्ज

Lucknow News (संदीप तिवारी) : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मदेगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुद को बिजली कर्मचारी बताकर 50 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि बीते 2 जून 2022 को पांच लोग उनके घर आए थे। जिन्होंने बिजली अहिबरनपुर उपकेंद्र में तैनात होने की बात कहते हुए अपना नाम विकास सिंह, मनीष और फुरकान बताया। मनीष ने कुछ कागज दिखाते हुए कहा कि आपका 80 हजार रुपये का बिल बकाया है। इसे तत्काल जमा कर दें वरना कनेक्शन काट दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज लिया हैं। वहीं मोबाइल नंबर के आधार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Lucknow News : पीड़ित ने ऑनलाइन माध्यम से भेजे 50 हजार रुपये

रुपपुर खदरा निवासी रमेश प्रकाश राव के मुताबिक, बेटी शालिनी ने फीस के रखे हुए 50 हजार रुपये बिल काउंटर में जमा कराने की बात कही थी। यह सुन कर आरोपियों ने ऑनलाइन बिल जमा करने के लिए कहा। वहीं एक मोबाइल नम्बर बताया। जिस पर शालिनी ने रुपये ट्रांसफर कर दिए। खाते में रुपये पहुंचने का मैसेज आने पर मनीष ने कहा कि वह जल्द ही बिल की रसीद दे जाएगा। लेकिन कई बार फोन करने के बाद भी उसे बिल जमा करने की रशीद नहीं दी गई।

पुलिस ने आरोपी का नंबर सर्विलांस पर लगाया

बता दें कि पीड़ित को इसकी जानकारी तब हुई जब विद्युत उपकेंद्र से जांच के लिए पहुंचे थे। इस पर उन्होंने जून महीने में बिल वसूलने के लिए आए मनीष व उसके साथियों के नाम बताए। लेकिन उपकेंद्र कर्मियों ने बताया कि मनीष, विकास सिंह और फुरकान नाम के कर्मचारी उपकेंद्र में कार्यरत नहीं है। वहीं इंस्पेक्टर मदेयगंज प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी मनीष का मोबाइल नम्बर सर्विलांस पर लगाया गया है। इंस्पेक्टर के मुताबिक़, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

UP News : छप्पर में आग लगने से तीन साल की बच्ची की मौत

Magha Purnima 2023 हरिद्वार और प्रयागराज में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post