मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा का है जहां एक बच्चे को ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर ने इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई। टीचर के पीटने के बाद बच्चे की इस कदर तबीयत खराब हुई कि उसे आगरा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिसके बाद इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया।
मथुरा के थाना बलदेव इलाके के रजौली गांव में एक 12 वर्ष का लड़का शिवम जो कि अपने पड़ोस के रहने वाले टीचर केशव के पास ट्यूशन पढ़ने जाया करता था। एक दिन ट्यूशन ना जाने के कारण टीचर ने उसे इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई।
मामला यह था कि दो-तीन दिन पहले शिवम को बुखार था जिसके कारण में सिटीजन नहीं जा पाया। जिस पर टीचर ने उसकी पिटाई कर दी। जिसके बाद उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई।
बालक के घर वालों ने टीचर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिजन चाहते हैं कि टीचर के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो। इन सबके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।