Saturday, 9 November 2024

उत्तर प्रदेश के बहराइच में जारी है बवाल, CM योगी ने दिया बड़ा फरमान

UP News : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बड़ा बवाल जारी है। मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हत्या के…

उत्तर प्रदेश के बहराइच में जारी है बवाल, CM योगी ने दिया बड़ा फरमान

UP News : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बड़ा बवाल जारी है। मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हत्या के बाद से बहराइच में बवाल मचा हुआ है। बवाल मचाने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस के काबू में नहीं आ रहे हैं। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाई लेबल मीटिंग करके बहराइच के मामले में बड़ा फरमान जारी किया है। समाचार लिखे जाने तक उत्तर प्रदेश पुलिस बवाल पर काबू नहीं कर पा रही है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का बड़ा फरमान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच पर बड़ा फरमान जारी किया है। उत्तर प्रदेश के बड़े अफसरों के साथ हाईलेबल मीटिंग करके सीएम… योगी ने निर्देश दिए हैं कि बहराइच में माहौल बिगाडऩे की कोशिश करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए। जो भी व्यक्ति माहौल बिगाडऩे की कोशिश करता हुआ मिले उसके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति या समूह चाहे जितना भी ताकतवर क्यों ना हो बहराइच के महसी में हुई घटना के लिए जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति को बख्शा ना जाए। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस तथा पीएसी ने बहराइच में कार्यवाही तेज कर दी है।

UP News :

जारी है बवाल, इंटरनेट बंद

इस बीच आ रही मीडिया की खबरों में बताया जा रहा है कि बहराइच में सोमवार को भी बवाल जारी है। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकर ने बहराइच में हालात काबू करने के लिए 6 कंपनी पीएसी भेजी गई। गोरखपुर, गोंडा, बलरामपुर, बाराबंकी से 6 कंपनी पीएसी बहराइच के लिए भेजी गई हैं। साथ ही अतिरिक्त पुलिस फोर्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसके साथ ही बहराइच में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है. ताकि, अफवाह न फैलने पाए।
बहराइच मामले में अब्दुल हमीद, सरफराज, फहीम, साहिर खान, ननकऊ और मारफ अली सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. बाकी चार लोग अज्ञात हैं. इस मामले में अब तक 30 से ज्यादा लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उधर, परिजनों और ग्रामीणों ने शव को महसी तहसील के मुख्यालय पर रख दिया है. मौके पर भारी फोर्स तैनात है. डीएम, एसपी से लेकर दर्जनों अधिकारी आक्रोशित लोगों को मनाने में जुटे हुए हैं. लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया है।

मूर्ति विजर्सन से शुरू हुआ था बवाल

आपको बता दें कि 13 अक्टूबर की शाम बहराइच के महसी तहसील के हरदी क्षेत्र के महाराजगंज कस्बे में समुदाय विशेष के मोहल्ले से दुर्गा मूर्ति विसर्जन यात्रा निकल रही थी। आरोप है कि इसी दौरान डीजे बजाने को लेकर दो समुदायों में हिंसक झड़प हो गई। इस बीच कुछ लोगों ने छतों से पथराव शुरू कर दिया, विरोध करने पर फायरिंग कर दी, जिसमें रामगोपाल मिश्रा नामक युवक को गोली लग गई।
घटना में करीब 15 से अधिक लोग घायल भी हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने रामगोपाल मिश्रा को मृत घोषित कर दिया। रामगोपाल की मौत की खबर फैलते ही पूरे जिले में हडक़ंप मच गया। लोग सडक़ों पर उतर आए। तोडफ़ोड़ और आगजनी शुरू कर दी। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।

UP News :

उत्तर प्रदेश में इतना बड़ा बवाल लम्बे अर्से के बाद देखा गया है। आशंका जताई जा रही है कि उत्तर प्रदेश में सक्रिय कुछ असामाजिक तत्व शांति व्यवस्था को बिगाडऩे का प्रयास कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार पूरी स्थिति पर नजर रख रहे हैं। UP News

कानपुर-इटावा एलिवेटेड हाईवे पर भीषण सड़क हादसा: 5 लोगों की मौके पर मौत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post