Site icon चेतना मंच

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक सड़क हादसा, कई घायल

Greater Noida News

Greater Noida News

UP News : उत्तर प्रदेश से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शनिवार तड़के साढ़े तीन बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे एक बड़ी दुर्घटना हुई। दरअसल उत्तर प्रदेश आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई, जिसमें 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। खबर है कि इस हादसे में 2 लोगों की मौत भी हो गई है।

UP News

आपको बता दें कि इस हादसे में बस चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल बस चालक को नींद की झपकी आ गई थी, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे से नीचे जाकर पलट गई यह बड़ा हादसा हुआ। सूचना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में 7 साल और 14 साल की दो बालिकाएं भी शामिल हैं, जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। दोनों की अभी शिनाख्त नहीं हुई है।

कैसे हुआ ये बड़ा हादसा

उत्तर प्रदेश के इस सड़क हादसे का शिकार हुई बस छत्तीसगढ़ से आ रही थी. बस में 65 यात्री सवार थे, जिनमें से लगभग 30 से अधिक यात्री घायल हो गए। यह घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 51 पर हुई।. सभी लोग छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं, जो वैष्णो देवी से दर्शन कर वृंदावन आए थे और शुक्रवार की रात वापस छत्तीसगढ़ जा रहे थे।

UP News

घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

बता दें कि बस पलटने के बारे में सूचना मिलते ही एक्सप्रेस वे पर मौजूद कर्मचारी व नसीरपुर इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और तुरंत घायलों को निकालकर संयुक्त चिकित्सालय व फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। नसीरपुर इंस्पेक्टर शेर सिंह ने बताया कि बस चालक को नींद की झपकी लग गई थी, जिसकी वजह से बस पलट गई। घायल यात्री ने बताया कि बस में 65 सवारियां थीं। हम वैष्णो देवी से वृंदावन आए और वृंदावन से अब छत्तीसगढ़ घर जा रहे थे। बस में ज्यादातर सवारियां घायल हो गई हैं। शिकोहाबाद हॉस्पिटल के डॉक्टर शिवकुमार कर्दम ने कहा कि 108 एंबुलेंस से बहुत सारे घायलों को लाया गया है। दो दर्जन से अधिक घायल हैं, जिसमें कुछ की हालत गंभीर है. उन्हें सैफई के लिए रेफर कर दिया गया है, बाकी घायलों का अभी इलाज चल रहा है। UP News

दिल्ली की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 मजदूर झुलसे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version