Site icon चेतना मंच

UP Board Exam Datesheet: यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी, यहां देखें परीक्षा कार्यक्रम

Up board exam datesheet

Up board exam datesheet

UP Board Exam Datesheet: नई दिल्‍ली. यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों का पूरा शेड्यूल मंगलवार को जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 का टाइम टेबल जारी कर दिया है। सभी छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

कब होगा परीक्षा?
यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 का टाइम टेबल जारी हो गया है। यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board Exam Datesheet) की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होनी हैं। वहीं जबकि बोर्ड परीक्षा 2022 का समापन 20 अप्रैल को होगा। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्र बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद upmsp.edu.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

Advertising
Ads by Digiday

कैसे होनी हैं परीक्षा, कितने हैं केंद्र?
यूपी बोर्ड की ओर से जारी डेटशीट (UP Board Exam Datesheet) के अनुसार आपको बता दें कि हाईस्कूल की परीक्षा 12 कार्य दिवस और इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्यदिवस में पूरी होगी। जबकि यूपी बोर्ड ने नकलविहीन, पारदर्शी और निष्पक्ष परीक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। वही बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यूपी बोर्ड ने कुल 8373 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।

UP Election 2022: सपा की नए सर्वे में भाजपा के लिए क्या है भविष्यवाणी ?

नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे के साथ वायस रिकार्डर लगाए हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 51 लाख 92 हजार 689 परीक्षार्थी शामिल होंगे।जबकि इसमें हाईस्कूल में 27 लाख 81 हजार 654 और इंटरमीडिएट में 24 लाख 11 हजार 35 परीक्षार्थी हैं। यूपी बोर्ड के डायरेक्टर विनय कुमार पाण्डेय ने परीक्षा शेड्यूल जारी किया हैं।

Exit mobile version