Site icon चेतना मंच

UP Board: इस तरह की जा रही है बोर्ड परीक्षा कॉपी जांचने की मॉनिटरिंग

UP Board Result

UP Board Result

UP Board Result 2022 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board Result ) की दसवीं और 12वीं कलास की बोर्ड परीक्षाएं अब समाप्ति के अंतिम दौर में हैं। इसी के साथ ही माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य भी शुरु करा दिया है, ताकि समय से बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जा सके। 23 अप्रैल से मूल्यांकन शुरु कर दिया गया है। खास बात यह है परीक्षा कॉपी की जांच की आनलाइन मानिटरिंग की जा रही है।

UP Board Result 2022

आपको बता दें कि यूपी बोर्ड में इस वर्ष 47 लाख से अधिक स्‍टूडेंट्स ने हाईस्‍कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दी है। यूपी के 75 जिलों में 8,373 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई गई थी। पूरे प्रदेश में 861 संवेदनशील और 254 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए यूपी बोर्ड ने व्यापक तौर पर इंतजाम किये थे।

Advertising
Ads by Digiday

उत्तर प्रदेश के कुल 271 केंद्रों पर मूल्‍यांकन का काम जारी है। उत्तर प्रदेश में कक्षा 10 और 12 की करीब ढाई करोड़ कॉपियों की चेकिंग का काम शुरू हो गया है। इस साल पहली बार कॉपियों की चेकिंग की ऑनलाइन मॉनिटरिंग भी की जा रही है। सभी मूल्यांकन केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। लखनऊ से अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देश के अनुसार, बोर्ड परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को हर दिन अपनी अटेंडेंस लगानी होगी तभी कॉपियां चेक करने का पैसा मिलेगा।

आशंका जताई जा रही है कि बोर्ड परीक्षा की काॅपियों का मूल्यांकन समाप्त होते ही बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि छात्रों की संख्‍या के हिसाब से माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश देश में परीक्षा कराने वाला सबसे बड़ा शिक्षा बोर्ड है। शिक्षकों के कॉपियां घर ले जाकर और अपनी जगह दूसरे से कॉपी चेक करवाने जैसे फर्जीवाड़े से बचने के लिए ऑनलाइन मॉनिटरिंग में कॉपियां चेक हो रही है।

Exit mobile version