Site icon चेतना मंच

UP Breaking News : गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई का सचिव पद पर प्रमोशन

UP Breaking News : Promotion of DM Suhas LY of Gautam Budh Nagar to the post of Secretary

UP Breaking News : Promotion of DM Suhas LY of Gautam Budh Nagar to the post of Secretary

UP Breaking News : यूपी के प्रशासनिक हलकों से बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश सरकार ने 107 IAS अफसरों को प्रमोशन दिया है। इसमें साल 1998, 2007 और 2019 बैच के अफसर शामिल हैं। इनमें से छह अफसरों को प्रमुख सचिव बनाया गया है। प्रमोशन पाए अफसर एक जनवरी को नई जिम्मेदारी संभालेंगे। गौतमबुद्ध नगर के निवासियों को अब नए डीएम का इंतजार है।

UP Breaking News :

 

जानकारी के मुताबिक 1998 बैच के IAS अफसर आलोक कुमार तृतीय,अनिल सागर, अनिल कुमार, अजय चौहान पंधारी यादव और नीना शर्मा को प्रमुख सचिव बनाया गया है। इसके अलावा वर्ष—2007 बैच के 9 IAS अफसर सचिव रैंक पर प्रमोट किए गए हैं। इसमें गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई भी शामिल हैं। सुहास एलवाई के अलावा शीतल वर्मा और आलोक तिवारी भी शामिल हैं, जिन्हें सचिव पद पर प्रमोट किया गया है। ये सभी एक जनवरी को नई जिम्मेदारी संभालेंगे।

कोरोना महामारी के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ एक मीटिंग के दौरान विवाद के बाद डीएम रहे बीएन सिंह का तत्काल तबादला कर दिया गया था। उसके बाद लखनऊ से सुहास एलवाई को डीएम बनाकर गौतमबुद्ध नगर भेजा गया था। उन्होंने 31 मार्च 2020 को गौतमबुद्ध नगर के डीएम की जिम्मेदारी संभाली थी। अपनी तैनाती के दौरान उन्होंने जिस काबिलियत के साथ महामारी पर विजय प्राप्त की, उसकी सर्वत्र सराहना हुई। अपनी तैनाती के 33 महीने के दौरान सुहास एलवाई ने अपनी प्रशासनिक क्षमताओं से आम लोगों को अवगत कराया।

डीएम सुहास एलवाई लोकप्रिय प्रशासनिक अफसर होने के साथ ही वह बैडमिंटन के बेहतरीन अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी हैं। गौतमबुद्ध नगर में डीएम रहते हुए उन्होंने पैराओलंपिक बैडमिंटन में पदक हासिल कर देश का नाम रोशन किया था। उनकी इस कामयाबी पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें सम्मानित किया था। प्रदेश के शोविंडो कहे जाने वाले नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण वाले जिले के लोगों को अब ऐसे ही किसी डीएम की चाहत है, जो सुहास एलवाई की तरह ही आम जनता की समस्याओं का निराकरण करे।

PM Modi’s mother Heeraben मां को देखने अहमदाबाद पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

Exit mobile version