Monday, 17 February 2025

सीएम योगी अखिलेश से चार गुना बड़ा बजट पेश करेंगे, जिसमें कई अहम ऐलान

UP Budget 2025 : केंद्र हो या राज्य सभी अपना बजट पेश करते हैं जिसपर उनकी कार्ययोजना की धूरी टिकी…

सीएम योगी अखिलेश से चार गुना बड़ा बजट पेश करेंगे, जिसमें कई अहम ऐलान

UP Budget 2025 : केंद्र हो या राज्य सभी अपना बजट पेश करते हैं जिसपर उनकी कार्ययोजना की धूरी टिकी होती है। अभी केंन्द्रीय बजट के बाद अब यूपी की योगी सरकार फरवरी के तीसरे सप्‍ताह में अपना बजट पेश कर सकती है। साल 2025-26 का यह बजट आठ लाख करोड़ का हो सकता है। वित्‍त विभाग बजट को अंतिम रूप देने की तैयारी में जुटी हुई है। एक अनुमान के अनुसार योगी सरकार के इस बजट में रोजगार से लेकर इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर पर फोकस रहेगा। इसके अलावा सरकार लाडनी बहना जैसी योजनाओं का ऐलान कर सकती है। दूसरी ओर सबसे अहम बात यह है कि योगी सरकार का दावा है कि 2025-26 का यह बजट अखिलेश सरकार से चार गुना बड़ा होगा।

पिछले साल 7 लाख करोड़ का था बजट

जैसा कि विदित है कि पिछले साल योगी सरकार ने 2024-25 का बजट 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ रुपये का पेश किया था। और अब इस साल यह बजट आठ लाख करोड़ का हो सकता है। इस बार के बजट के बारे में सबसे अहम घोषणा ये की गई है कि यह बजट अखिलेश सरकार की बजट से चार गुना बड़ा होगा। जुलाई में मानसून सत्र में योगी सरकार ने 12 हजार 209 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। इसके बाद महाकुंभ 2025 के शुरू होने से पहले योगी सरकार ने 17 हजार 865 करोड़ रुपये की अनुपूरक बजट लाई थी। साल 2024-25 का बजट ‘श्रीराम’ को समर्पित था। इस बार का बजट महिला व रोजगार को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

सात साल में दोगुना हुआ बजट

जानकारी के मुताबिक, साल 2016-17 में अखिलेश यादव सरकार ने 3, 46, 935 करोड़ का बजट पेश किया था। इसके बाद योगी सरकार में हर साल बजट का आकार बढ़ता गया। साल 2017-18 में अखिलेश सरकार ने 3,84,659.71 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। इसके बाद साल 2019-20 में यह बजट 4,28,384.52 करोड़ रुपये तक पहुंचा। इसके बाद साल 2020-21 में 5,12,860.72 करोड़ रुपये, साल 2021-22 में 5,50,270.78 करोड़ रुपये और 2023-24 में 6,15,518.97 करोड़ रुपये का था। और अब इस बजट को आकार और बड़ा होने की पूरी उम्मीद है।

दिल्ली में देर रात तक चलता रहा हंगामा, CM आतिशी के खिलाफ केस दर्ज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करे

Related Post