Site icon चेतना मंच

UP Crime News : उप्र पुलिस के साथ मुठभेड़ में बिहार के दो अपराधी गिरफ्तार

Noida News: The miscreant arrested for robbing a gold chain

Noida News: The miscreant arrested for robbing a gold chain

UP Crime News : बलिया, उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार तड़के पुलिस और बिहार के दो अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार पुलिस कर्मी घायल हो गए। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। रसड़ा के पुलिस उपाधीक्षक शिव नारायण वैस ने बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के बलिया-गाजीपुर राजमार्ग पर गश्त के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल से गाजीपुर की तरफ जा रहे दो लोगों को रोका तो उन्होंने पुलिस कर्मियों पर गोली चला दी।

UP Crime News :

वैस के मुताबिक, बदमाशों की चलाई गोली लगने से चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में सुनील नामक अपराधी गोली लगने से घायल हो गया। वैस के अनुसार, पुलिस ने सुनील और उसके साथी मुकेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में घायल पुलिसकर्मियों और बदमाश सुनील को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वैस के मुताबिक, गिरफ्तार दोनों अपराधी बिहार के सीवान जिले के रहने वाले हैं।

Exit mobile version