Site icon चेतना मंच

UP Elections 2022: यूपी में तीसरे चरण में 59 सीटों में मतदान आज, अखिलेश समेत इन चेहरों पर होगी नजर

UP Elections 2022 akhilesh yadav

UP Elections 2022 akhilesh yadav

UP Elections 2022: लखनऊ. उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Third Phase Voting) में तीसरे चरण के लिए मतदान आज यानी 20 फरवरी को होगा. इस दौरान 16 जिलों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. तीसरे चरण (UP Elections 2022) में उत्‍तर प्रदेश के तीन क्षेत्रों पश्चिमी यूपी, अवध और बुंदेलखंड में मतदान होगा. इसमें पश्चिमी यूपी के फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, कासगंज और हाथरस की 19 सीटों के अलावा अवध क्षेत्र के कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज और इटावा की 27, तो बुंदेलखंड के झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिले की 13 विधानसभा सीटें शामिल हैं.

उत्‍तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने जानकारी दी है कि इस चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा. यह सुबह 7 बजे से शाम छह बजे तक चलेगा. इस दौर में 2.16 करोड़ मतदाता 627 कैंडिडेट की किस्मत ईवीएम में कैद करेंगे. इस चरण के 16 जिलों में से 9 जिले यादव बाहुल्‍य आबादी वाले हैं. हालांकि वर्ष 2017 के चुनाव में यादव बाहुल्‍य 30 सीटों में से समाजवादी बस 6 सीटें ही जीत पाई थी.

UP Night Curfew: उत्‍तर प्रदेश में आज से हटा नाइट कर्फ्यू, जानिये अब किन चीजों पर रहेगी रोक

इस चरण के मतदान में सबसे बड़ा नाम यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का है. वह करहल विधानसभा सीट से मैदान में हैं. केंद्रीय मंत्री और आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल (SP Singh Baghel) मैनपुरी की करहल सीट से अखिलेश यादव के खिलाफ मैदान में उतारा है.

अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) की हार-जीत भी इस चरण में तय होगी. वह इटावा की जसवंतनगर सीट से छठी बार चुनाव लड़ रहे हैं.

वहीं फर्रुखाबाद सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद (Louise Khurshid) कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. कन्नौज सदर सीट से बीजेपी के टिकट पर लड़ रहे पूर्व आईपीएस अफसर असीम अरुण (Asim Arun) पर भी सभी की नजरें होगी.

Exit mobile version