Site icon चेतना मंच

UP IPS Transfer : योगी सरकार ने 3 आइपीएस बदले, अपर्णा गुप्ता बनी एसपी महोबा…

UP IPS Transfer

UP IPS Transfer

 

UP IPS Transfer : लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इन दिनों उच्च अधिकारियों के तबादलों को लेकर बेहद गंभीर नजर आ रही हैं। यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार ट्रांसफर किए जा रहे हैं। आइपीएस, आईएएस अफसरों के साथ- साथ पीसीएस अधिकारी भी बदले जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को 3 आइपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। आईपीएस अपर्णा गुप्ता को एसपी महोबा, सुधा सिंह को 47वीं पीएसी गाजियाबाद, कल्पना सक्सेना को पुलिस अधीक्षक पीटीएस मुरादाबाद की जिम्मेदारी दी गई है।

UP IPS Transfer :

 

जल्द हो सकता है लापरवाह अधिकारियों का ट्रांसफर

बता दें कि इससे बीते 23 फरवरी को 15 आइपीएस और 8 आईएएस अधिकारियों का ट्रान्सफर किया गया था। इसमें दो IAS ऐसे हैं जो अभी तक वेटिंग में चल रहे थे। वहीं आईपीएस डॉ. जीके गोस्वामी को लखनऊ मुख्यालय से इंस्टीट्यूट ऑफा फारेसिंक साइंस का निदेशक और आइपीएस चंद्रकांत मीना को बरेली से वाराणसी कमिश्नरेट भेजा गया था। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में तबादलों का सिलसिला इसी तरह जारी रहेगा। वहीं कुछ ऐसे अफसरों की भी लिस्ट तैयार की जा रही है जो अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरत रहे हैं।

DIG बाबू राम को भेजा गया था मुरादाबाद

इसके अलावा सहारनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय को आगरा कमिश्नरेट, गाजीपुर के अपर पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती को प्रयागराज कमिश्नरेट, PTS मुरादाबाद की DIG/IG पूनम श्रीवास्तव को IG, PTS मेरठ, DIG बाबूराम को DIG पीटीएस मुरादाबाद, सहायक पुलिस अधीक्षक शक्ति मोहन अवस्थी को आजमगढ़ से नोएडा कमिश्नरेट, सागर जैन को मुरादाबाद से सहारनपुर, ASP बरेली चंद्रकांत मीना को वाराणसी में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया था।

World Wildlife Day – इस थीम के साथ मनाया जा रहा ‘विश्व वन्यजीव दिवस 2023’

Exit mobile version