Site icon चेतना मंच

UP News : निरंकारी मिशन के सामूहिक विवाह समारोह में 48 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

UP News

UP News

UP News : प्रयागराज। निरंकारी सद्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज ने कहा कि परिवार की एकता आपसी विश्वास, परस्पर प्रेम और मिलवर्तन की भावना से मजबूत होती है। हमें एक दूसरे के सुख और दुःख में भी पूरी मजबूती के साथ जुड़े रहना है।

UP News

प्रयागराज के परेड मैदान में आयोजित 44वें निरंकारी प्रान्तीय संत समागम के पहले दिन आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सद्गुरू माता जी ने कहा कि गृहस्थ जीवन में सत्संग, सेवा, सिमरण करते हुए निराकार प्रभु को तो प्राथमिकता देनी ही है, साथ ही घर-परिवार की जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए आध्यात्मिक पहलू भी मजबूत बनाए रखना है।

नवविवाहित जोड़ों को मिला देवी सुदीक्षा का आशीर्वाद

नव विवाहित जोड़ों को सदगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने अपनी दिव्य वाणी द्वारा आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि आज इस समारोह में वर एवं वधू के परिणय सूत्र में बंधने से दोनों ओर के परिवारों का मिलन हुआ है। अब दोनों ने एक-दूसरे के परिवार को अपनाना है। आपस में ताल मेल रखते हुए प्रेम, नम्रता एवं सद्व्यवहार आदि दिव्य गुणों को अपनाकर जीवन में आने वाली जिम्मेदारियों को मिलजुल कर निभानी है।

UP News

निरंकारी मिशन के सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत 48 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। सादगीपूर्वक ढंग से • आयोजित इस समारोह का शुभारंभ निरंकारी मिशन के पारंपरिक ‘जयमाला’ एवं ‘सांझा हार से हुआ। भक्ति संगीत के साथ 4 प्रणों में निरंकारी लावां पढ़ा गया एवं हर लावा के अंत में सद्गुरु माता सुदीक्षा जी एवं निरंकारी राजपिता रमित जी एवं अन्य श्रद्धालु भक्तों द्वारा इन नव परिणीत जोड़ों पर फूलों की वर्षा की गई।

समारोह की विशेषताएं

मात्र 90 मिनट में हुए 48 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि वर वधू किसी एक निर्धारित ड्रेस में न होकर अपनी क्षेत्रीय वेशभूषा में ही सम्मलित हुए, इसमें न जाति-धर्म का भेद था और न ही क्षेत्र और पहनावे का भेद था। कुछ जोड़े तो ऐसे थे जो संत निरंकारी सेवादल की वर्दी ही पहने थे। इस विवाह समारोह में उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त बिहार, उतराखण्ड एवं मध्यप्रदेश से वर एवं वधू शामिल हुए।

Karnataka Assembly Elections : कांग्रेस ने 124 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version