UP News : उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज को एक बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर सौगात दी है। स्टेनली रोड पर 125 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला फोर लेन फ्लाईओवर न केवल शहर की भीषण ट्रैफिक समस्या को दूर करेगा, बल्कि आगामी कुंभ मेले के लिए भी ट्रैफिक प्रबंधन को सुदृढ़ बनाएगा। यह फ्लाईओवर प्रयागराज मंडल का अब तक का सबसे बड़ा और रणनीतिक रूप से अहम पुल होगा।
कुंभ की तैयारी में ट्रैफिक सुधार को प्राथमिकता
प्रयागराज में कुंभ जैसे वैश्विक आयोजन की तैयारियों को देखते हुए ट्रैफिक का पुनर्गठन शासन की प्राथमिकता में है। इसी के तहत स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत इस फ्लाईओवर का प्रस्ताव लाया गया है, जिसकी लंबाई लगभग 1700 मीटर होगी। कलश चौराहा से लेकर लोक सेवा आयोग चौराहा तक बनने वाला यह फ्लाईओवर उन मार्गों पर यातायात का दबाव कम करेगा, जो सामान्य दिनों में ही जाम की चपेट में रहते हैं और कुंभ जैसे आयोजन में अव्यवस्था का कारण बन सकते हैं।
फ्लाईओवर से जुड़ेगी मल्टीसिटी कनेक्टिविटी
इस फ्लाईओवर की सबसे अहम विशेषता यह है कि इसकी कनेक्टिविटी सीधे सिक्स लेन गंगा पुल से जुड़ जाएगी, जिससे लखनऊ, अयोध्या, कानपुर और वाराणसी जैसे बड़े शहरों से प्रयागराज आने वाले यात्रियों को सीधा, तेज और सुगम मार्ग मिलेगा। इससे लाला लाजपत राय रोड के भारी ट्रैफिक जंक्शन पर दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा।
स्थलीय निरीक्षण पूरा, डीपीआर पर काम शुरू
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली इस परियोजना का दो बार स्थलीय निरीक्षण हो चुका है। अब डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होने जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, निर्माण कार्य शुरू होने के बाद इसे दो से ढाई वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। पहले इसे महाकुंभ 2025 से पूर्व पूरा करने की योजना थी, लेकिन समयाभाव और स्वीकृति प्रक्रियाओं के चलते इसे थोड़ा आगे बढ़ाना पड़ा।
स्मार्ट सिटी की छवि को मिलेगा संबल
यह फ्लाईओवर सिर्फ स्टेनली रोड की राहत नहीं बल्कि पूरे शहर की यातायात व्यवस्था को नया जीवन देगा। फ्लाईओवर के साथ-साथ नीचे की सड़क का चौड़ीकरण भी किया जाएगा, जिससे पैदल यात्रियों, दोपहिया वाहनों और लोकल ट्रैफिक को भी समान रूप से राहत मिलेगी। शहर के लिए यह फ्लाईओवर स्मार्ट सिटी ब्रांडिंग को भी मजबूती देगा और आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए सुव्यवस्थित ट्रैफिक सिस्टम की नींव बनेगा। UP News
जाम से निजात, विकास की नई राह
125 करोड़ की इस परियोजना को प्रयागराज में शहरी यातायात विकास का टर्निंग पॉइंट माना जा रहा है। स्थानीय नागरिकों से लेकर प्रशासन तक, सभी को इससे अपेक्षा है कि यह न केवल जाम की समस्या का स्थायी समाधान बनेगा, बल्कि प्रयागराज को आने वाले वर्षों में इन्फ्रास्ट्रक्चर और नगरीय योजना के क्षेत्र में एक आदर्श शहर बनाएगा। UP News
संजू सैमसन पर जमकर हुई पैसों की बारिश, बने सबसे महंगे खिलाड़ी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।