UP News : उत्तर भारत की झुलसाती गर्मी में ट्रेन यात्रा उस वक्त और मुश्किल बन गई जब लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के यात्रियों को बिना एसी के सफर करना पड़ा। नतीजा यह हुआ कि वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने ट्रेन रोककर हंगामा कर दिया।
मऊ से मुंबई रवाना हो रही थी ट्रेन
जानकारी के मुताबिक, ट्रेन नंबर 11080 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस जब मऊ से मुंबई के लिए रवाना हुई, तभी से बी-2 कोच की एसी ने काम करना बंद कर दिया था। यात्रियों का आरोप है कि उन्होंने रास्ते में कई बार ट्रेन स्टाफ और रेलवे अधिकारियों से शिकायत की, ऑनलाइन शिकायतें भी दर्ज कराईं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
गर्मी और उमस से परेशान यात्रियों ने ट्रेन को रोका
बिना एसी के कोच में भीषण गर्मी और उमस के बीच यात्री परेशान होते रहे। वेंटिलेशन की भी कोई व्यवस्था नहीं थी जिससे स्थिति और भी विकट हो गई। पसीने से भीगे यात्री जब वाराणसी कैंट स्टेशन पर पहुंचे तो उनका धैर्य जवाब दे गया। गुस्साए यात्रियों ने प्लेटफॉर्म पर उतरकर ट्रेन को रोक दिया और साफ कह दिया कि जब तक एसी ठीक नहीं होगा ट्रेन आगे नहीं जाएगी।
अधिकारियों के फूले हाथ-पांव
अचानक हुए इस विरोध से रेलवे अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में टेक्नीशियन को बुलाया गया और लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद बी-2 कोच की एसी मरम्मत कर चालू की गई। इसके बाद ही यात्री दोबारा ट्रेन में सवार हुए और यात्रा आगे बढ़ सकी। यात्रियों ने बताया कि इतनी भीषण गर्मी में उन्हें बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ा। बच्चों और बुजुर्गों की तबीयत बिगड़ने लगी थी। रेलवे की ओर से समय रहते कोई मदद नहीं मिलने के कारण वे मजबूर होकर विरोध प्रदर्शन करने पर उतरे। UP News