UP News: पिछले 24 घंटे उत्तर प्रदेश के वासियों पर भारी गुजरे। यूपी में अलग अगल स्थानों पर हुए विभिन्न हादसों में डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हुई। कहीं पर आग लगी तो कहीं पर सड़क हादसे हुए। फिरोजाबाद में आग लगने से एक परिवार मौत के आगोश में समां गया तो बहराईच में सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई।
UP News
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शार्ट सर्किट से कस्बा पाढ़म निवासी रमन प्रकाश राजपूत के दो मंजिला मकान में भीषण आग लग गई। आग की लपटों में घिरकर मनोज कुमार (35) पुत्र रमनप्रकाश, नीरज (35) पत्नी मनोज कुमार, शिवानी(32) पत्नी नितिन कुमार, तेजस्वी(6 माह) पुत्री नितिन कुमार, हर्ष (12) पुत्र मनोज कुमार और भरत (8) पुत्र मनोज कुमार की मौत हो गई। इसके बाद सभी शवों का अंतिम संस्कार एटा शिकोहाबाद मार्ग पर मौजूद रमनप्रकाश की गोशाला में किया गया।
सभी मृतकों के लिए परिजनों ने एक ही चिता बनाई। जैसे ही शवों को चिता पर रखा गया। भीड़ को भी नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पडी। नितिन ने जैसे ही मुखाग्नि दी वहां मौजूद लोगों की आंखे नम हो गई। बच्ची एवं पत्नी के साथ भाई, भाभी एवं भतीजों को मुखाग्नि देते समय नितिन के हाथ कांप रहे थे। वह कई बार बेहोश भी हुआ। पिता रमनप्रकाश का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं परिवारीजनों का कोहराम माहौल को गमगीन किए हुए था। लोग उस पल को कोस रहे थे जब शार्ट सर्किट होने से उनके मकान में आग लगी थी। हादसे में रमनप्रकाश के साथ उनका छोटा पुत्र नितिन एवं मनोज की पुत्री तेजस्वी बच गए बाकी उनका पूरा परिवार ही खत्म हो गया।
जहाँ जरवल इलाके में भीषण कोहरे की वजह से लखनऊ की तरफ से बहराइच जा रही रोडवेज बस में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि चलते-चलते बस पलट गई जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक यात्री घायल बताये जा रहे हैं। जरवल पुलिस ने आनन-फानन में सभी घायलों को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां से 9 यात्रियों की हालत नाजुक होने पर बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मौके पर जिले के डीएम एवं एसपी ने पहुंचकर घटना का जायजा भी लिया और घायलों को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया है।
इसके अलावा वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र स्थित चौखंडी पंचकोशी मार्ग (ब्रह्मा बाबा मंदिर) के समीप आज ट्रक और TVS XL (मोपेड) में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। वाराणसी के बड़ागांव थाना के सालीवाहनपुर गांव निवासी मंजू देवी (40) अपने रिश्तेदार विजय और उनकी पत्नी शांति देवी के साथ भैरवतालाब (राजातालाब) स्थित अपने मायके जा रहीं थीं। ये लोग वहां पर बीमार चल रहे अपने कल्लू चाचा को देखने के लिए जा रहे थे। जैसे ही चौखंडी स्थित ब्रह्म बाबा मंदिर के पास पहुंचते हैं, एक ऑटो को ओवरटेक करने लगते हैं। उसी दौरान वे तीनों जंसा की ओर से आ रहे ट्रक की चपेट में आ जाते हैं। इस टक्कर में मोपेड सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
वहीं, दो घायलों में एक महिला और एक आदमी की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। एक्सीडेंट के बाद ट्रक चालक महिला को कुचलते हुए रफ्तार में आगे बढ़ जाता है। इस घटना से आक्रोशित गांव के लोगों ने हाथी मार्ग से कालिका धाम की तरफ भाग रहे इस ट्रक की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल ट्रक का पीछा कर पकड़ लिया और ड्राइवर समेत थाने लेकर आई।
Agra News: पुलिस आयुक्त डा. प्रीतिंदर सिंह दिखे एक्शन के मूड में, सुनी पीड़ितों की फरियाद
देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
Advertisement