UP News : उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में शातिर बदमाशों का पहरा है। ऐसे में लोग अब इन इलाकों से गुजरने से भी कतराने लगे हैं। आए दिन पुलिस शातिर चोरों को हिरासत में लेती है लेकिन इसके बावजूद बदमाश सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर का बताया जा रहा है जहां पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार कर इलेक्ट्रॉनिक कटर, गैस सिलेंडर और अन्य औजार बरामद किए हैं।
यूट्यूब पर वीडियो देखकर सिखा चोरी करने का तरीका
जानकारी के मुताबिक पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों ने बैंक की तिजोरी काटने का तरीका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर वीडियो देखकर सीखा और दो अलग-अलग बैंकों में चोरी का प्रयास किया। पकड़े गए आरोपियों में से दो ग्रेजुएट हैं जबकि दो नाबालिग हैं। बताया जा रहा है कि पिछले पांच दिनों में इन बदमाशों ने बिजनौर के दो बैंकों में तिजोरी काटने की कोशिश की थी लेकिन तिजोरी की मजबूती के कारण वे असफल रहे। इस घटना के बाद से ही पुलिस अलर्ट हो गई और आरोपियों की जांच तेजी से करते हुए चोरों को एक अन्य बैंक में चोरी की साजिश रचते समय गिरफ्तार कर लिया।
PNB की शाखाओं में तिजोरी काटने की कोशिश
पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों में कार्तिक और शिव कुमार शामिल हैं, जो बिजनौर के जमालपुर पठानी और अलावलपुर गांव के रहने वाले हैं और दोनों ही ग्रेजुएट हैं। पुलिस ने इनके नाबालिग साथियों को भी हिरासत में लिया है जबकि एक अन्य साथी देव फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यूट्यूब से बैंक की तिजोरी और गेट तोड़ने की तकनीक सीखी। 28 अक्टूबर को बंधन बैंक और उसके बाद 3 नवंबर को पंजाब नेशनल बैंक की शाखाओं में तिजोरी काटने का प्रयास किया था। UP News
LLB के छात्र को लगा गंदा शौक, बन गया लुटेरा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।