Site icon चेतना मंच

उपचुनाव में हार के बाद यूपी में बीजेपी की बड़ी बैठक, 2027 के रोडमैप पर करेगी फोकस

UP News

UP News

UP News : लोकसभा चुनाव में भले ही एक बार फिर बीजेपी जीत कर सत्ता में बैठ गई है। लेकिन यूपी के नतीजों ने बीजेपी की नींद उड़ा रखी है। उत्तर प्रदेश में खराब प्रदेश को लेकर पार्टी लगातार बैठक और मंथन कर रही है। इस कड़ी में रविवार को उत्तर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई है। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद है। इस बैठक में लोकसभा चुनाव में हार के कारणों पर मंथन, उपचुनाव की तैयारी और राज्य में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारी की जाएगी।

UP News

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ में राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के सभागार में हो रही कार्यसमिति बैठक में मुख्य संबोधन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी मौजूद है। बैठक में केंद्रीय कैबिनेट से यूपी कोटे में भेजे गए केंद्रीय मंत्रियों, राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ प्रदेश सरकार के मंत्रियों को भी निमंत्रण दिया गया है।

लोकसभा चुनाव के नतीजों पर मंथन

मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव में उत्तरप्रदेश में बीजेपी की सीटें 2019 के मुकाबले काफी कम हो गईं हैं। पार्टी को 2019 में जहां 62 सीटें मिली थीं वहीं 2024 के चुनाव यह सीटें घटकर 33 हो गई हैं। पार्टी का वोट शेयर भी 8.50 फीसदी घट गया है। यही वजह है कि बीजेपी लगातार नतीजों के बारे में समीक्षा करेगी। बीजेपी की इस बैठक की प्रस्तावना प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी रखेंगे। इसके बाद प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता राजनीतिक प्रस्ताव रखेंगे। इस प्रस्ताव का समर्थन महामंत्री अमरपाल मौर्य और संजय राय करेंगे। इस राजनीतिक प्रस्ताव में चुनाव, चुनाव की समीक्षा, चुनाव में मिली हार के बाद आगे के रोड मैप की झलक होगी।

उपचुनाव और 2027 विधानसभा चुनाव पर फोकस

सूत्रों की मानें तो रविवार यानी 14 जुलाई की बैठक का मुख्य एजेंडा राज्य की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी होगा। शनिवार को 7 राज्यों की 13 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों से भी पार्टी को बड़ा झटका लगा है, ऐसे में मुमकिन है कि पार्टी इससे सबक लेते हुए और मजबूती से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। यूमे की सीटों पर भी सेंध लगाए। UP News

खाने में मछली न मिलने पर दूल्हे ने दुल्हन को जड़ा थप्पड़, जमकर चले लात-घूंसे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version