UP News : सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा शहरों के नाम बदले जाने की नीति पर तंज कसते हुए अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार के नाम बदलने की नीति पर कटाक्ष किया है।
UP News in hindi
एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने एक्स एकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह तीन टोकरियों में रखे हुए अमरुदों के साथ खड़े हैं। उनके साथ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी, सपा के वरिष्ठ नेता नरेश उत्तम पटेल व अन्य खड़े हैं। इस तस्वीर के साथ अखिलेश यादव ने लिखा है कि, ‘जनता पूछ रही है कि इलाहाबादी अमरुद का नाम बदल कर प्रयागराजी अमरुद करने का फैसला व्यक्तिगत स्तर पर होगा या केबिनेट स्तर पर?’ अखिलेश की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब लाइक की जा रही है।
आपको बता दें कि एसपी प्रमुख अखिलेश यादव सोशल मीडिया पर अक्सर प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण जर्जर हो रही व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हैं। साथ ही प्रदेश सरकार की नीतियां जनता के हित में है या नहीं, उस पर भी सरकार से सवाल पूछते हैं।
योगी सरकार ने कई जिलों के बदले हैं नाम
सब जानते हैं कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद कई जिलों के नाम बदले गए हैं। जिनमें प्रमुख तौर से फैजाबाद को अयोध्या, इलाहाबाद को प्रयागराज और अब अलीगढ़ को हरिगढ़ तथा फिरोजाबाद का नाम बदले जाने की तैयारी चल रही है। सरकार की इसी नीति पर अखिलेश यादव ने कटाक्ष किया है।
Noida Weather : नोएडा समेत पूरे NCR में बढ़ने वाली है ठंड, शीतलहर से बढ़ेगी ठिठुरन
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।