Site icon चेतना मंच

दुबई में शादी का झांसा देकर महिला कंडक्टर की इज्जत को रौंदने वाला यूपी से गिरफ्तार

UP News

UP News

UP News / बरेली। खाड़ी देश दुबई में दूसरे समुदाय की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में यहां के एक स्थानीय युवक को केरल राज्य की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

केरल पुलिस ने बरेली जिले के थाना इज्जत नगर पुलिस की मदद से रविवार को आरोपी नदीम खान (29) को गिरफ्तार कर लिया और देर रात उसे अपने साथ ले गई। आरोपी इज्जतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम परतापुर जीवन सहाय का निवासी है।

UP News

बरेली के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आशीष प्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि केरल के इरिक्कुर थाने में वहां की एक स्‍थानीय युवती ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी। प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया कि दुबई में वह कंडक्टर की नौकरी करती थी और नदीम खान वहां ड्राइवर था। युवती ने आरोप लगाया कि इसी दौरान आरोपी नदीम खान से उसकी जान पहचान हुई और धीरे-धीरे आरोपी ने उससे नजदीकियां बढ़ाई तथा उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया, फिर शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया।

शिकायत के हवाले से सीओ ने बताया कि शादी की बात करने पर आरोपी टालमटोल करने लगा और काफी समय बीतने के बाद भी उसने पीड़िता से शादी नहीं की और अचानक से दुबई छोड़कर चला गया। उन्होंने कहा कि पीड़िता ने जब आरोपी से फोन पर संपर्क किया तो वह बहाने बनाता रहा। इसी के बाद युवती केरल लौटी और आरोपी के विरूद्ध वहां प्राथमिकी दर्ज करायी। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद केरल पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और रविवार को केरल पुलिस की ओर से दारोगा सत्यनाथ केवी समेत तीन पुलिसकर्मी इज्जतनगर थाने पहुंचे।

सीओ ने बताया कि केरल पुलिस की टीम ने पूरा घटनाक्रम इज्जतनगर पुलिस को बताया। इज्जतनगर पुलिस की मदद से टीम ने आरोपी के घर दबिश दी गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

New Delhi : दिल्ली के 13 लाख श्रमिकों को मकान देगी केजरीवाल सरकार

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version