Site icon चेतना मंच

UP News : सामने आई माफिया अतीक के परिवार की गन कुंडली, पत्नी शाइस्ता के पास 3 बंदूकें, पूरे परिवार में 7 हथियार

UP News

UP News

UP News / प्रयागराज। बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह अधिवक्ता उमेश पाल उर्फ कृष्ण कुमार हत्याकांड में पुलिस जांच करते हुए तेजी से आगे बढ़ रही है। हत्याकांड में अब पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के हथियारों की भी जांच शुरू हो गई है। अतीक और उसके परिवार के पास कुल सात लाइसेंसी हथियार थे। इनमें से तीन लाइसेंस अतीक के नाम और एक अतीक के भाई अशरफ के नाम था। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के पास तीन लाइसेंसी हथियार थे।

UP News – जानें शाइस्ता के हथियारों का ब्यौरा

माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के पास एक रिवाल्वर, एक रायफल और एक SBBL गन थी। शाइस्ता की रिवाल्वर नंबर H.7459, सीरीज नंबर 5961 थी। रायफल नंबर 348373, सीरीज नंबर 5962 और SBBL गन नंबर 5832025, सीरीज नंबर 5963 थी।

Advertising
Ads by Digiday

विधायक राजू पाल हत्याकांड के बाद निरस्त हुए लाइसेंस

मिली जानकारी के अनुसार बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के बाद ये सभी लाइसेंस निरस्त हो गए। अतीक और अशरफ के लाइसेंसी हथियार सरकारी मालखाने में जमा हो हुए, लेकिन शाइस्ता परवीन ने हाईकोर्ट के आदेश पर अपने हथियार प्रयागराज के SSA गन हाउस में जमा कर दिए। अब उमेश पाल हत्याकांड के बाद शाइस्ता के इन हथियारों की फिर जांच पड़ताल शुरू हुई है।

गिराया गया गन हाउस के मालिक का मकान

इस मामले की जांच पड़ताल के लिए जांच टीम कल सफदर अली के SSA गन हाउस पहुंची। सफदर अतीक का करीबी बताया जाता है। जांच टीम ने गन हाऊस से शाइस्ता के जमा हथियारों की जानकारी ली और साथ ही गन हाउस के रिकार्ड भी खंगाले। गन हाउस से कितने हथियार और कितने कारतूस बेचे गए। गन हाउस मालिक सफदर अली का अभी मकान भी गिराया गया है। इससे पहले 2019 में प्रयागराज के जिलाधिकारी ने SSA गन हाउस के मालिक सफदर अली को शाइस्ता परवीन के हथियार सरकारी मालखाने में जमा करने के आदेश दिए थे, लेकिन सफदर ने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए शाइस्ता के हथियार जमा नहीं किये थे।

Greater Noida : नोएडा की वायरल ऑडियो ने उजागर किया पुलिस का दोहरा चरित्र, उठे सवाल

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version