UP News : फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद अयोध्या में हुए दलित युवती के साथ रेप और नृशंस हत्या की घटना पर मीडिया के साथ प्रेस कांफ्रेंस में बातचीत कर रहे थे, इसी दौरान बात करते-करते वे फूट फूटकर रोने लगे। उनको रोते हुए देखकर वहां मौजूद हर कोई भौचक्का रह गया। यह घटना तब घटी जब अयोध्या में हुई दलित युवती की हत्या को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। अचानक ही उनके फूट-फूटकर रोने से वहां मौजूद सभी लोग और मीडियाकर्मी भी हतप्रभ रह गए। हालांकि यह घटना वाकई बहुत वीभत्स थी। अयोध्या में बीते दिन दिल दहला देने वाली यह हृदयविदारक घटना सामने आई थी, जिसमें एक दलित युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी और उसके शव को नग्न अवस्था में नाले में फेंक दिया गया था। युवती के हाथ पैर तोड़ डाले गए थे और दोनों आंखे भी फोड़ डाला गया था, उसके निजी पार्ट में डंडा डाल दिया गया था। ऐसी वीभत्स दुष्कर्म के बाद हत्याकांड की सभी निंदा कर रहे हैं।
पीड़ित युवती के परिजनों से की थी मुलाकात
अयोध्या में घटी रेप और हत्या की इस घटना के सामने आने के बाद दलित युवती के परिजनों से कल अवधेश प्रसाद ने मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान उन्होंने युवती के परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया था। बाद में इसी मामले को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस की थी, जहां वे फफक-फफक कर रोने लगे। बाजू में बैठे पूर्व सांसद पवन पांडेय सांसद अवधेश प्रसाद के आंसू पोछते दिखाई दिए।
सांसद ने दी इस्तीफे की धमकी
अवधेश प्रसाद ने कहा कि इस मुद्दे को लोकसभा में मोदी के सामने उठाऊंगा, न्याय नहीं मिला तो इस्तीफा दे दूंगा। हम बेटी की इज्जत बचाने में नाकामयाब हो रहे हैं, इतिहास क्या कहेगा। हालांकि बहुत से लोग इस घटना को मिल्कीपुर चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए रोने को एक ड्रामा बताया है। हालांकि इस तरह अगर नेताओं ने दलित प्रेम दिखाया तो निश्चित ही जल्दी इस तरह की समस्याएं सामने नहीं आएंगी। UP News
क्या है पूरा मामला?
अयोध्या में बीते दिन दिल दहला देने वाली हृदयविदारक घटना सामने आई थी, जिसमें एक दलित युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी और उसके शव को नग्न अवस्था में नाले में फेंक दिया गया था। इतना ही नहीं आरोपियों ने युवती के हाथ-पैर तोड़ दिए, दोनों आंखें फोड़ दी और प्राइवेट पार्ट में डंडा डाला गया। इस वीभत्स घटना ने हर किसी की रूह कंपा दी थी। इसी मामले को लेकर अवधेश प्रसाद मीडिया से बात कर रहे थे, जिस दौरान वे रोने लगे। हालांकि ऐसी वीभत्स घटना किसी को भी द्रवित कर सकती है। UP News
5 फरवरी को होनी है मिल्कीपुर में वोटिंग
अयोध्या जनपद की मिल्कीपुर विधानसभा सीट जो अवधेश प्रसाद के सांसद बनने के कारण ही खाली हुई है उसपर उपचुनाव हो रहे हैं। यहां 5 फरवरी को वोटिंग होने वाली है। इस चुनाव में अवधेश प्रसाद के बेटे मैदान में हैं। ऐसे समय में उनका रोने का वीडियो वायरल हो गया है, यही कारण है कि उनके रोने पर कई तरह के सवाल लोगों के मन में आ रहे हैं। 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ इस सीट पर भी उपचुनाव होना है और 8 फरवरी को इस उपचुनाव के नतीजे आएंगे। अब इस सीट को जीतने के लिए समाजवादी पार्टी और बीजेपी ने पूरा जोर लगा दिया है। देखना है इस उपचुनाव में जनता किसे अपना वोट और समर्थन देती है। UP News
दिल्ली चुनाव से पहले 8 विधायक ने AAP से दिया इस्तीफा, थामा BJP का दामन
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।