UP News : उत्तर प्रदेश की सुरक्षा रणनीति में एक और बड़ा अध्याय जुड़ गया है। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के बाद श्रद्धालुओं और वीआईपी मूवमेंट में तेजी को देखते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का हब अब अयोध्या में स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट बैठक में इस परियोजना को औपचारिक मंजूरी मिल गई।
छावनी क्षेत्र में 8 एकड़ भूमि एनएसजी को लीज पर
अवध छावनी क्षेत्र (गौरा बारिक) में स्थित 8 एकड़ भूमि को गृह विभाग को 99 वर्ष की लीज पर दिए जाने का निर्णय लिया गया है। यह जमीन आवास व शहरी नियोजन विभाग से स्थानांतरित की जाएगी। प्रस्ताव को अपवाद स्वरूप मंजूरी दी गई है, यानी भविष्य में इस निर्णय को कोई मानक या उदाहरण नहीं माना जाएगा।
अयोध्या को विशेष सुरक्षा घेरे में लाना अनिवार्य
श्रीराम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या देश-विदेश के श्रद्धालुओं और विशिष्ट अतिथियों का केंद्र बन चुकी है। साथ ही यह शहर आतंकियों के रडार पर भी है। ऐसे में, एक उच्च-स्तरीय सुरक्षा बल की स्थायी तैनाती आवश्यक मानी जा रही थी। एनएसजी हब की स्थापना इसी रणनीतिक दृष्टिकोण का हिस्सा है।
क्या होगा इस एनएसजी हब में?
-विशेष आपरेशंस के लिए जवानों का प्रशिक्षण केंद्र
-रैपिड रिस्पॉन्स यूनिट की तैनाती
-सुरक्षा अभ्यास और खुफिया नेटवर्किंग का मुख्यालय
-वीआईपी सुरक्षा और एंटी-टेरर मिशन के लिए लॉजिस्टिक्स सुविधा
-हाल ही में एनएसजी के वरिष्ठ अधिकारियों ने अयोध्या का दौरा किया था और स्थान का निरीक्षण भी किया गया।
क्यों है ये फैसला अहम?
-अयोध्या अब धार्मिक ही नहीं रणनीतिक महत्व का शहर बन गया है।
-यहां हर साल करोड़ों श्रद्धालु यहां आते हैं और हाई-प्रोफाइल यात्राएं भी लगातार हो रही हैं।
-यहां आतंकी साजिशों की आशंका को देखते हुए, स्पॉट-एक्शन फोर्स की मौजूदगी अब अनिवार्य हो गई है। UP News
राजनीतिक और प्रशासनिक संकेत
इस फैसले से न केवल सीएम योगी सरकार की सुरक्षा प्राथमिकता स्पष्ट होती है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि अयोध्या को एक पवित्र धार्मिक नगर से आगे बढ़ाकर राष्ट्रीय सुरक्षा नेटवर्क का हिस्सा भी बनाया जा रहा है। अयोध्या में एनएसजी हब की स्थापना न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे उत्तर भारत की सुरक्षा संरचना में एक क्रांतिकारी बदलाव होगा। श्रद्धा और सुरक्षा का यह संगम, अब अयोध्या को एक अभेद किले की तरह सशक्त करेगा। UP News
अंतरिक्ष में बसा है धरती का दूसरा घर, जानिए कैसे बना ISS?
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।