Site icon चेतना मंच

UP News : सर्जरी के दौरान पेट मे छूटी पट्टी, शिकायत दर्ज करायी

UP News: Bandage left in abdomen during surgery, complaint filed

UP News: Bandage left in abdomen during surgery, complaint filed

 

UP News : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिल्हौर के डॉक्टरों ने नवंबर 2022 मे एक गर्भवती महिला के ऑपरेशन के दौरान उसके पेट मे पट्टी का टुकड़ा छोड़ दिया था ।जब उसे पेट मे परेशानी हुई तो उसके परिजन उसे एलएलआर अस्पताल ले कर आये।जब डॉक्टर ने पेट का सीटी स्कैन कराया तो पेट के अंदर पट्टी का टुकड़ा नजर आया।

Advertising
Ads by Digiday

UP News :

 

बिल्हौर के अधिवक्ता संदीप कुमार शर्मा ने बताया की नवंबर 2022 को गर्भवती पत्नी प्रियंका को सीएचसी दिखाने ले गये थे।2 नवंबर को उन्होंने पत्नी को सीएचसी मे भर्ती कराया था।जहाँ 3 नवंबर को ऑपरेशन से बेटी पैदा हुई थी ।डॉक्टरों  ने 7 नवंबर को पत्नी की छुट्टी दे दी थी। घर ले जाने के बाद पत्नी के पेट मे बराबर दर्द बना रहता था।

9 नवंबर को दोबारा पत्नी को सीएचसी लेकर गये ।यहाँ के डॉक्टरों ने पत्नी को एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया।जहां पर उसे प्रोफेसर डॉक्टर युक्तेश्वर मिश्रा की देखरेख मे भर्ती कर दिया। उन्होने एंटीबायोटिक दवाएं शुरु कर दी पर आराम फिर भी नही मिला तो डॉक्टर ने पेट का सीटी स्कैन करवाया।जिसमे पेट मे पट्टी का टुकड़ा छूटने की पुष्टि हुई।फिर डॉक्टर युक्तेश्वर की टीम ने दोबारा ऑपरेशन करके पट्टी बाहर निकली।

Greater Noida News : अवैध शराब बेचने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

पति संदीप ने सीएचसी के डॉक्टरों पर ऑपरेशन मे लापरवाही बरतने पत्नी की जान को जोखिम मे डालने का आरोप लगया है । इसकी शिकायत ऊपर तक मुख्यमंत्री,जिला अधिकारीयों और पुलिस अधिकारियों से की है ।डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है ,ताकी इस तरह की लापरवाही दोबारा ना हो।

H3N2 : पुडुचेरी में एच3एन2 फ्लू का खौफ : स्कूलों में 26 मार्च तक छुट्टी

बबिता आर्या

Exit mobile version