3 फीट के युवक को दुल्हन की तलाश, सीएम योगी से मांगी मदद

10 2
Ajab Gajab
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 FEB 2023 00:11 PM
bookmark

Ajab Gajab: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक युवक को अपने लिए दुल्हन की तलाश है। लेकिन मुश्किल ये है कि युवक की हाइट केवल तीन फीट है,​ जिस कारण उसे दुल्हन नहीं मिल पा रही है। अपने लिए दुल्हन की तलाश करने के लिए इस युवक ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ साथ खतौली पुलिस से भी मदद मांगी है।

Ajab Gajab

मात्र 3 फीट के इस युवक का नाम दानिश है और मुजफ्फरनगर जनपद के खतौली के मोहल्ला ढाकन चौक पर रहता है। दानिश की उम्र निकलती जा रही है, लेकिन अभी तक भी उसकी शादी नहीं हो सकी है। शादी न होने से परेशान दानिश खतौली कोतवाली पहुंचा और अपने लिए दुल्हन की तलाश करने की गुहार कोतवाली पुलिस से लगाई। दानिश ने इस बाबत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी एक पत्र लिखा है। यह पत्र खतौली कोतवाली प्रभारी के माध्यम से सीएम को भेजा गया है। दानिश ने बताया कि उसकी हाइट कम होने की वजह से उसकी शादी में काफी दिक्कत हो रही है।

दानिश ने बताया कि उसकी उम्र 23 वर्ष है और कद 3.15 फीट है। उसकी शादी नहीं हो रही है। वो कपड़े की दुकान चलाता है। दानिश का कहना है कि जब छोटे कद के व्यक्ति कैराना निवासी अजीम मंसूरी की शादी हो सकती है तो उसकी शादी क्यों नहीं हो सकती। दानिश चार भाई-बहनों में सबसे छोटा है। उसके तीन भाई और एक बहन है। दानिश ने बताया कि वो इस बार अपने वार्ड से सभासद का चुनाव भी लड़ने का मन बना रहा है।

आपको बता दें कि कैराना के अजीम मंसूरी नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस से लेकर सीएम तक से शादी कराने की गुहार लगाई थी। उसकी भी करीबन 3 फीट ही लम्बाई थी जिस कारण से उसकी शादी नहीं हो पा रही थी। लंबे वक्त तक इंतज़ार के बाद अजीम मंसूरी को उसका जीवनसाथी मिल गया। दानिश को अभी भी अपने जीवनसाथी का इंतज़ार है। जिसे लेकर उन्होंने जिले की पुलिस से मदद मांगी है।

Loksabha News: अडाणी को लेकर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

MLC Election- एमएलसी चुनाव में सपा का सूपड़ा साफ

Picsart 23 02 03 11 56 12 492
एमएलसी चुनाव में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 FEB 2023 00:02 PM
bookmark
MLC Election- उत्तर प्रदेश एमएलसी चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत। कुल 5 सीटों में से 4 पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा जबकि एक पर निर्दलीय प्रत्याशी की जीत। उत्तर प्रदेश राज्य, जहां से समाजवादी पार्टी का जन्म हुआ, एमएलसी चुनाव में पार्टी मुंह के बल गिरी, और एक भी सीट जीतने में नाकामयाब रही। एमएलसी चुनाव में मिली इस हार के बाद अब सपा का विधान परिषद में नेता विरोधी दल होने का सपना भी तार-तार हो गया। एमएलसी चुनाव में बीजेपी ने बरेली- मुरादाबाद खंड स्नातक सीट, गोरखपुर- फैजाबाद स्नातक सीट, कानपुर- उन्नाव स्नातक खंड सीट व झांसी-इलाहाबाद शिक्षक खंड सीट पर जीत दर्ज की जबकि ️शिक्षक सीट कानपुर में शिक्षक नेता व निर्दलीय प्रत्याशी राजबहादुर चंदेल जीते हैं। सपा उम्मीदवार एक भी सीट जीतने में रहे नाकाम।

एमएलसी चुनाव (MLC Election) में बीजेपी पार्टी की प्रचंड जीत-

बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक एमएलसी सीट पर बीजेपी के डॉक्टर जय पाल सिंह व्यस्त ने बड़े अंतर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को हराया है. बीजेपी प्रत्याशी ने 51,257 वोटों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की है। कानपुर से स्नातक एमएलसी के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अरुण पाठक को 62501 वोट मिले. पाठक ने 53185 मतों से समाजवादी पार्टी के कमलेश यादव को 9331 वोट से हराया।

मुख्यमंत्री- उपमुख्यमंत्री ने दी बधाई -

उत्तर प्रदेश एमएलसी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP Party) ने 5 में से 4 सीटों पर प्रचंड जीत हासिल की है। इस बड़ी जीत से पार्टी में उत्साह का माहौल है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने एमएलसी चुनाव में हासिल हुई इस प्रचंड जीत की खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया है कि- "उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चुनाव में विजयी सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई! राज्य विधान मण्डल के उच्च सदन के लिए हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को मिली यह जीत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार के प्रति अथाह जन विश्वास की प्रतीक है।" उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी एमएलसी चुनाव में हासिल हुई प्रचंड जीत पर खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया है कि -"शिक्षक और स्नातक MLC चुनाव 2023 में भाजपा प्रत्याशियों को जीत की हार्दिक बधाई,बुद्धिजीवी वर्ग ने 2024 का संदेश दिया! मतदाताओं के प्रति आभार,कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई! हिंदूओं और रामचरितमानस विरोधी,अहंकारी और गुंडागर्दी करने वाली सपा का सफ़ाया। समाप्त वादी पार्टी बनेगी सपा!"

Loksabha News: अडाणी को लेकर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Global Investors Summit : मेहमानों के लिये संवर रहा है लखनऊ का वृंदावन क्षेत्र

Screenshot 2023 02 03 101349
Global Investors Summit: Lucknow's Vrindavan area is getting ready for the guests
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 FEB 2023 10:14 AM
bookmark
Global Investors Summit : उत्तर प्रदेश को निवेश का वैश्विक हब बनाने की महत्वाकांक्षा के साथ आगामी 10 से 12 फरवरी तक आयोजित होने जा रही ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ में लखनऊ के वृंदावन क्षेत्र को देश-विदेश के उद्योगपति मेहमानों के लिये सजाया-संवारा जा रहा है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि उत्तर प्रदेश को नए भारत का ‘ग्रोथ इंजन’ बनाने के सपने को धरातल पर उतारने के लिये युद्धस्तर पर काम जारी है। राज्य को निवेश का केन्द्र बनाने के लिए आयोजित होने जा रही ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ में उद्योगपतियों के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं। इसके लिए लखनऊ के वृंदावन क्षेत्र को देश-विदेश के उद्योगपति मेहमानों के लिये सजाया-संवारा जा रहा है।

Global Investors Summit :

  उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल को सात ब्लॉक में बांटा गया है। पहले ब्लॉक में उद्घाटन समारोह होगा। इस ब्लॉक में दस हज़ार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद देश और विदेश के उद्योगपतियों को सम्बोधित करेंगे। इस ब्लॉक के बग़ल में ही वीआईपी लाउंज, साझीदार देशों (नीदरलैंड्स, डेनमार्क, सिंगापुर, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, इटली एवं मॉरीशस, इंड्रस्टी पार्टनर (सीआईआई, फ़िक्की), नॉलेज पार्टनर (ईएंडवाई) के लाउंज के साथ फ़ूडकोर्ट बनाया जा रहा है। इसी से सटाकर दूसरा ब्लॉक बनाया जा रहा है, जिसमें चार हैंगर बनाए जा रहे हैं। इन हैंगर में एक साथ सुबह से लेकर रात तक राज्य के विभिन्न विभागों के अलग-अलग सत्र चलेंगे, जिसमें विदेश, देश और राज्य के निवेशक शामिल होंगे। हर हैंगर में ढाई सौ लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम के ब्लू प्रिंट के अनुसार तीसरे ब्लॉक में मीडिया सेंटर बनाया जा रहा है, जहां से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा और पल-पल की ख़बर को अपडेट किया जाएगा। इसके साथ ब्लॉक में ‘यूपी इन्वेस्ट’ का कार्यालय बनाया गया है। वहीं चप्पे-चप्पे की निगरानी के लिये पुलिस नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जहां पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सीसीटीवी से हर गतिविधि पर नज़र रखेंगे और समय समय पर अपने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। उन्होंने बताया कि चौथा ब्लॉक प्री फ़ंक्शन के लिये तैयार किया जा रहा है, जहां विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियां होगी। वहीं पांचवा ब्लॉक ड्रोन शो के लिये तैयार किया जा रहा है। इसी के साथ दर्शक दीर्घा भी बनाई जा रही है, जहां पर हज़ारों की संख्या में लोग ड्रोन शो का आनंद ले सकेंगे।

International News : अमेरिकी हवाई क्षेत्र में दिखा चीनी जासूसी गुब्बरा