Site icon चेतना मंच

होली से पहले उत्तर प्रदेश सरकार दे रही छप्परफाड़ तोहफा, इस शहर में प्लॉट खरीदने का धांसू मौका

UP News

UP News

UP News : अगर आप उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपना घर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश के कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर 400 से अधिक आवासीय प्लॉट की नई योजना का ऐलान करते हुए शहरवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। यह योजना उन लोगों के लिए बेहद खास होगी जो कानपुर में अपनी जमीन लेकर अपना घर बनाने का ख्वाब बुन रहे हैं। इस बार पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी जिससे लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सभी प्लॉट जवाहरपुरम सेक्टर-1 में स्थित होंगे और अलग-अलग साइज में उपलब्ध होंगे ताकि हर वर्ग के लोग अपने बजट के अनुसार इन्हें खरीद सकें।

हर कोई अपने बजट और जरूरत के हिसाब से खरीद सकेगा प्लॉट

इस योजना में छोटे से लेकर बड़े साइज के प्लॉट शामिल किए गए हैं। केडीए के ओएसडी भूमि बैंक जोन-2, डॉ. रवि प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि इन भूखंडों का आकार 62 वर्गमीटर से लेकर 162 वर्गमीटर तक होगा। इनकी कीमत भी लोगों की क्षमता के अनुसार तय की गई है, जो 22 लाख रुपये से लेकर 62 लाख रुपये तक होगी। इस योजना में निम्न आय वर्ग (LIG), मध्यम आय वर्ग (MIG) और उच्च आय वर्ग (HIG) के लिए अलग-अलग श्रेणियों के भूखंड उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे हर कोई अपने बजट और जरूरत के अनुसार प्लॉट खरीद सके।

पूरी तरह आवासीय होंगे प्लॉट

इस बार जवाहरपुरम योजना के तहत दिए जा रहे सभी प्लॉट आवासीय होंगे, यानी इन्हें केवल घर बनाने के उद्देश्य से ही खरीदा जा सकेगा। इससे पहले केडीए ने शताब्दी नगर सेक्टर-3 और 4 में 518 भूखंडों का आवंटन किया था, जिसे होली के अवसर पर लॉन्च किया गया था। अब नवरात्र के शुभ अवसर पर केडीए ने फिर से एक नई योजना पेश की है, जिससे कानपुर में घर खरीदने वालों को एक और शानदार मौका मिल सके।

हर किसी को मिलेगा सामान अवसर

अब आम लोगों को मिलेगा लाभ

 

उत्तर प्रदेश के इस जिले का बदला जाएगा नाम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version