Site icon चेतना मंच

Up News : होली से पहले योगी ने दी यू पी के किसानों को बड़ी सौगात

Up News: Before Holi, Yogi gave a big gift to the farmers of UP

Up News: Before Holi, Yogi gave a big gift to the farmers of UP

Up News : होली से पहले योगी सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात दी है. सरकार ने किसानों का गेहूं का समर्थन मूल्य 110 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया है. अब किसानों को 2125 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का भाव मिलेगा. यह निर्धारित समर्थन मूल्य खरीद वर्ष 2023-24 से प्रारंभ होगा. इससे पूर्व सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2015 में बढ़ाया था. होली से पहले सरकार ने जिस प्रकार गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाया है उससे किसानों को थोड़ी राहत जरूर मिली है.

Greater Noida News : सुनील गलगोटिया के जन्मदिन पर आयोजित किया स्पोर्ट्स लींग टूर्नामेंट

Up News :

 

गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ने से किसानों में खुशी का माहौल जरूर है, लेकिन बढ़ती महंगाई किसानों के लिए चिंता का सबब बनी हुई है. खाद व डीजल के बढ़ते भाव व आवारा जानवारों से फसलों को बचाना किसानों के लिए एक चुनौती है. योगी सरकार आवारा जानवारों की समस्या से निराकरण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में निराश्रित गो आश्रय स्थल बनाए जरूर हैं, लेकिन इसका जमीनी स्तर पर व्यापक असर देखने को नहीं मिलता.

UP News: जीप से धुंआ उठते देख दो महिलाओं ने लगाई छलांग, एक की मौत

Exit mobile version