Site icon चेतना मंच

UP News यूपी की बड़ी खबर: अभी 1 साल ओर यूपी की सेवा करेंगे मुख्य सचिव डीएस मिश्रा

UP News

UP News

UP News : खबर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से है, जहां पर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डीएस मिश्रा को एक साल का सेवा विस्तार मिला है।  बता दें कि 31 दिसम्बर 2021 को मिश्रा का रिटायरमेंट था, लेकिन अब 31 दिसम्बर 2023 को उनका रिटायरमेंट होगा।

UP News

1984 बैच के आईएएस अधिकारी डीएस मिश्रा की गिनती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसेमंद अफसरों में होती है। डीएस मिश्रा 1984 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। इतना ही नहीं डीएस मिश्रा दिल्ली मेट्रो के चेयरमैन भी हैं। उन्होंने आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग की और यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न सिडनी से एमबीए किया है। इतना ही नहीं वह केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार में कई अहम पदों पर भी रहे हैं।

आपको बता दें कि डीएस मिश्रा के पिता मदन मिश्र के तीन बेटे व चार बेटियां हैं। सबसे बड़े डीएस मिश्रा हैं। उनके छोटे भाई सत्यकाम आईआरएस अफसर हैं और वर्तमान में आयकर विभाग में प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त के पद पर नई दिल्ली में तैनात हैं। छोटे भाई विनय कुमार मिश्र पीसीएस हैं व सचिव के पद पर हैं। दुर्गा शंकर मिश्र के पिता का करीब दस साल पूर्व देहांत हो चुका है।

Delhi : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से मिले आईएएमए के पूर्व अध्यक्ष

History : आज ही के दिन हटाई गई थी कोयला खदानों में गैस पहचानने वाली चिड़िया

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version