Site icon चेतना मंच

UP News : सपा विधायक शाहिद मंजूर के मिली बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक

UP News

UP News

UP News : लखनऊ। अलाया अपार्टमेंट ढहने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने समाजवादी पार्टी के विधायक शाहिद मंजूर को राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी। पीठ ने इस मामले में राज्य सरकार से भी जवाब मांगा है।

UP News

यह आदेश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति नरेंद्र कुमार जौहरी की पीठ ने मंजूर की याचिका पर पारित किया।

Advertising
Ads by Digiday

याची की ओर से पेश अधिवक्ता अरुण सिन्हा और प्रांशु अग्रवाल का तर्क था कि इस पूरे मामले से मंजूर का कोई सम्बंध नहीं है और उन्हें राजनीतिक कारणों से मामले में घसीटा जा रहा है। वहीं अपर महाधिवक्ता वी के शाही ने याचिका का विरोध किया।

उल्लेखनीय है कि अलाया अपार्टमेंट ढहने की घटना में हजरतगंज कोतवाली में विधायक मंजूर के पुत्र नवाजिश, भतीजे मोहम्मद तारिक व फाहद याजदानी के खिलाफ 25 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज की गई थी।घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी।

आरोप है कि अपार्टमेंट का निर्माण मोहम्मद तारिक, नवाजिश और फ़ाहद याजदानी ने बिना नक़्शा पास कराये और घटिया सामग्री का प्रयोग करके कराया था।

यह भी आरोप है कि बाद में इन लोगों ने 13 फ्लैट धोखाधड़ी करके लोगों को बेच दिए। विवेचना के दौरान शाहिद मंजूर का नाम भी बतौर अभियुक्त शामिल किया गया।

Earthquake : भूकंप के तेज झटकों से दहले भारत समेत दक्षिण एशिया के 10 देश

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version