UP News : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। भाजपा के जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। यह सख्त कार्रवाई उस वायरल वीडियो के बाद की गई है जिसमें अमर किशोर कश्यप पार्टी कार्यालय में एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे थे। सोशल मीडिया पर वीडियो के तेजी से वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया था।
अमर किशोर को BJP से निकाला
पार्टी ने पहले अमर किशोर कश्यप को कारण बताओ नोटिस भेजकर अपना पक्ष रखने का मौका दिया था। लेकिन जब उनकी ओर से मिला जवाब असंतोषजनक पाया गया, तो पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
किस लिए लिया गया निर्णय
बीजेपी प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने इस बाबत निष्कासन पत्र जारी किया और बताया कि यह निर्णय प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के निर्देश पर लिया गया है। पत्र में कहा गया है कि, “आपका आचरण पार्टी की गरिमा और अनुशासन के प्रतिकूल है। आपने प्रदेश कार्यालय को जो स्पष्टीकरण भेजा है, वह संतोषजनक नहीं पाया गया। आपका कृत्य घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। अतः आपको तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जाता है।” UP News