Site icon चेतना मंच

मिल्कीपुर में बीजेपी ने चंद्रभानु पासवान को उम्मीदवार बनाया

UP News

UP News

UP News : उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने चंद्रभानु पासवान को उम्मीदवार बनाया है। मिल्कीपुर में अब चंद्रभानु का सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी उम्मीदवार अजीत प्रसाद से होगा। अजीत सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं। योगी आदित्यनाथ के मिल्कीपुर में सक्रिय होने के बाद से ही चंद्रभानु क्षेत्र में सक्रिय हैं। युवा चेहरा, राजनीति में सक्रियता और परिवार भी सियासत में होने का फायदा चंद्रभानु पासवान को मिला है।

पत्नी जिला पंचायत सदस्य, पिता भी सियासत में

चंद्रभानु का परिवार भी वर्तमान सियासत से जुड़ा हुआ है। उनकी पत्नी रूदौली से जिला पंचायत की सदस्य हैं। उनके पिता भी लोकल लेवल पर सियासत में सक्रिय हैं। वर्तमान में बीजेपी जिला कार्यकारिणी के सदस्य होने के साथ-साथ चंद्रभानु जिला पंचायत के प्रतिनिधि हैं। पार्टी और क्षेत्र में काफी सक्रिय रहते हैं।

चंद्रभानु क्षेत्र में सक्रिय

योगी आदित्यनाथ के मिल्कीपुर में सक्रिय होने के बाद से ही चंद्रभानु क्षेत्र में सक्रिय हैं। युवा चेहरा होने की वजह से पार्टी ने चंद्रभानु को मौका दिया है। उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने चंद्रभानु पासवान को उम्मीदवार बनाया है। मिल्कीपुर में अब चंद्रभानु का सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी उम्मीदवार अजीत प्रसाद से होगा। और अजीत प्रसाद वर्तमान सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं जिन्होंने यह सीट खाली की थी।

बाबा गोरखनाथ आउट, चंद्रभानु इन

उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट पर अक्टूबर 2024 में ही विधानसभा के चुनाव हो जाते, लेकिन गोरखनाथ की एक याचिका की वजह से ही उस वक्त चुनाव संपन्न नहीं हो पाया। बाबा गोरखनाथ इस सीट से चुनाव लड़ चुके हैं इसलिए मिल्कीपुर सीट से रेस में सबसे आगे थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया है। बाबा गोरखनाथ इस सीट से विधायक भी रह चुके हैं। 2022 में गोरखनाथ यहां से सिर्फ 13 हजार वोटों से चुनाव हार गए थे। इस बार भी उनका पूरा चांस था लेकिन अंतिम समय में बीजेपी ने चंद्रभानु पासवान जो कि इस इलाके में काफी सक्रिय हैं उन्हें टिकट से नवाजा है।

अवधेश सांसद चुने गए, इस वजह से हो रहा चुनाव

2022 में मिल्कीपुर से चुनाव जीतकर यूपी विधानसभा पहुंचे अवधेश प्रसाद अब लोकसभा सांसद बन गए हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में अवधेश को फैजाबाद सीट से जीत मिली। फैजाबाद के अधीन ही अयोध्या की सीट आती है। जिसके कारण यह उप चुनाव हुआ। सपा ने तो अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत को ही टिकट दिया है। इस संसदीय सीट को जीतकर अवधेश इसके बाद राष्ट्रीय राजनीति में खूब सुर्खियों में रहे। उनकी वजह से रिक्त हुई इस सीट पर सपा ने अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। अजीत भी पहले अमेठी की एक सीट से चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन उन्हें उस वक्त जीत नहीं मिली थी। अब पिता की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए सपा ने उनको उतारा है। यहां से बीएसपी ने उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है। मिल्कीपुर नाक का सवाल बना हुआ है, इसलिए यहां बीजेपी की तरफ से योगी आदित्यनाथ और सपा की तरफ से अखिलेश यादव खुद चुनावी कैंपेन संभाले हुए हैं। UP News

UP News

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version