Friday, 19 April 2024

UP News : BJP विधायक की पुलिस को धमकी, विधायक मैं हूं, सुधार दूंगा

UP News : कानपुर। यूपी के कानपुर स्थित बिठूर विधानसभा से भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा के आज रविवार को…

UP News : BJP विधायक की पुलिस को धमकी, विधायक मैं हूं, सुधार दूंगा

UP News : कानपुर। यूपी के कानपुर स्थित बिठूर विधानसभा से भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा के आज रविवार को 2 वीडियो वायरल हुए। एक वीडियो में वह साढ़ थानेदार सच्चिदानंद को फटकार लगा रहे हैं। दूसरे वीडियो में एसीपी घाटमपुर दिनेश शुक्ला को फोन करके भड़के अंदाज में बात की।

UP News

विधायक सांगा ने पहले साढ़ थानेदार को फोन मिलाया और कहा- यहां का विधायक हूं, सुधार दूंगा। अगली बार थाने में आकर बैठ जाऊंगा तो भागे रास्ता नहीं मिलेगा। वहीं, फिर विधायक ने एसीपी को फोन मिलाकर उनसे कहा- योगी जी ईमानदारी की बात कर रहे और पुलिस लूट मचाए है। जैसे डकैती डालने का लाइसेंस मिल गया हो।

सुधार देंगे ढंग से, नहीं तो सुधर जाओ

विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने साढ़ थानेदार सच्चिदानंद को भरी भीड़ में फोन लगाया। फटकार लगाते हुए विधायक ने कहा, “नरक बना दिया है पूरे क्षेत्र को… कुढ़नी में चेकिंग के नाम पर पूरा नाश करे पड़े हो। पब्लिक परेशान है पूरी। मैकेनिक के यहां गाड़ी खड़ी है उसका चालान, पब्लिक सड़क पर उतर आएगी तब तुम लोग मानोगे क्या…? अरे बिना नंबर की गाड़ियां हैं उसको चेक करो। मैकेनिक के यहां कोई गाड़ी खड़ी है उससे पूछ लो।”
विधायक ने कहा, “सब्जी लेने कोई गांव का आदमी जा रहा है, उसको नरक मचाए पड़े हो। देखों ऐसे चलेगा नहीं… ठीक है। यहां का विधायक मैं हूं। इतना समझ लेना कि सुधार देंगे ढंग से… सुधर जाओ। आज मैं आखिरी बार बता रहा हूं, एक हफ्ते का समय है। साढ़ क्षेत्र को सुधार पाओ तो सुधार लो, नहीं तो अपनी उलटी गिनती शुरू कर लो।”

SO बोले- विधायक को उनके समर्थकों ने भड़काया

साढ़ थाना प्रभारी सच्चिदानंद ने कहा, “सर्विस सेंटर पर खड़ी गाड़ी का चालान काटने और लूट के मामले में एफआर (फाइनल रिपोर्ट) लगाने समेत अन्य सभी आरोप निराधार हैं। विधायक को उनके समर्थकों ने भड़काया है। अगर कोई गड़बड़ी है तो विधायक मामले की जानकारी दें कि कहां पुलिस कर्मी की ओर से लूट की जा रही। डकैती डाली जा रही है। दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”

सीओ बोले- विधायक को समर्थकों ने भड़काया

साढ़ थाना प्रभारी सच्चिदानंद ने कहा, “सर्विस सेंटर पर खड़ी गाड़ी का चालान काटने और लूट के मामले में एफआर (फाइनल रिपोर्ट) लगाने समेत अन्य सभी आरोप निराधार हैं। विधायक को उनके समर्थकों ने भड़काया है। अगर कोई गड़बड़ी है तो विधायक मामले की जानकारी दें कि कहां पुलिस कर्मी की ओर से लूट की जा रही। डकैती डाली जा रही है। दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”

थानेदार के बाद एसीपी को फोन मिलाया

सीओ से बात करने के बाद विधायक ने उसी जगह पर बैठकर दूसरा फोन एसीपी घाटमपुर दिनेश शुक्ला को लगाया। एसीपी से फोन पर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने कहा, “मामला आपका अनकंट्रोल है बिल्कुल। लूट मची है। आप करा पाइए करा लीजिए। मैं अगले शनिवार को आऊंगा और थाने में बैठूंगा। पूरी पब्लिक को बुला रहा हूं। जहां-जहां से लूट मची है।

एक संजीव दरोगा है, 50 हजार रुपए लेकर एफआर लगाई, जबकि दो भाइयों के विवाद में लूट का मुकदमा लिखा, जो तिवारी लोग हैं। दो भाई आपस में लूट करेंगे। सगे भाई हैं, ये महीने-दो महीने पहले मुकदमा लिखा गया था। बाद में एफआर लगवाई 50 हजार रुपए ले लिया।”
विधायक ने कहा, “सरकार हमारी है तो ये मतलब नहीं है कि सबको लूटने का लाइसेंस दे देंगे। पुलिस लूट मचाएगी तो ये मैं होने नहीं दूंगा। मैं कस्बे में बैठा हूं, सौ-सवा सौ आदमी घेरे हैं बताइए मैं क्या जवाब दूं। आपसे मैं कह रहा हूं, शनिवार तक देख लीजिए…नहीं तो मैं खुद थाने में बैठूंगा। लेकिन, गंदगी नहीं होने दूंगा क्षेत्र में।

एसीपी बोले विवेचना चल रही है

एसीपी घाटमपुर दिनेश शुक्ला का कहा, “विधायक ने जो भी आरोप लगाए हैं, वो निराधार हैं। संजीव दरोगा को 50 हजार लेकर लूट के मामले में एफआर की बात कह रहे हैं। इस मामले में अभी जांच चल रही है। एफआर नहीं लगाई गई है। विवेचना चल रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई होगी। अगर थानेदार ने कहीं कोई गड़बड़ी की है तो तथ्यों के आधार पर उनकी शिकायत करें। मैं जांच कराऊंगा। अगर थानेदार दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।”

UP News  – विधायक ने खुद वीडियो वायरल कराया

विधायक अभिजीत सिंह सांगा शनिवार को साढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव पहुंचे तो सैकड़ों की पब्लिक ने उन्हें घेर लिया। थाना प्रभारी और वहां के दरोगा सिपाहियों के भ्रष्टाचार की पब्लिक ने जमकर शिकायत की। इसके बाद विधायक ने भरी पब्लिक के बीच ही थानेदार और एसीपी को फोन किया। इसके बाद खुद ही वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर वायरल करा दिया। UP News

Rajsthan News : तूफान और बारिश के कारण बच्चे सहित 4 लोगों की मौत, 3 घायल

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post