Site icon चेतना मंच

थप्पड़कांड में BJP का एक्शन, अवधेश सिंह समेत 4 लोगों को पार्टी से निकाला

BJP MLA Yogesh Verma Meets CM Yogi

BJP MLA Yogesh Verma Meets CM Yogi

UP News: लखीमपुर थप्पड़कांड के पांच दिन बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायक योगेश वर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने पूरे प्रकरण की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी। जिसके बाद बीजेपी की ओर से वकील अवधेश सिंह पर कार्रवाई की गई है। बता दे कि बीजेपी ने अवधेश सिंह और उनकी पत्नी पुष्पा सिंह समेत चार को पार्टी से निकाल दिया है।

जानें क्या है पूरा मामला?

यह विवाद ऐसे वक्त में सामने आया है, जब अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में सभापति का चुनाव होना है, जिसको लेकर बुधवार को डेलीगेट के लिए नामांकन दाखिल हो रहे थे। बता दें कि 9 अक्टूबर को र्बन कोऑपरेटिव बैंक चुनाव के लिए पर्चे भरने के दौरान बीजेपी विधायक योगेश वर्मा को अधिवक्ता अवधेश सिंह ने थप्पड़ मार दिया था। जिसके बाद पुलिस ने दोनों का बीच-बचाव किया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद बवाल मच गया. समाजवादी पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर योगी सरकार पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि इस मामले में कार्रवाई इसलिए नहीं की जा रही हैं क्योंकि आरोपी वकील पगड़ी जाति से हैं और पीड़ित विधायक पिछड़े समाज से है। UP News

विधायक योगेश शर्मा ने की सीएम योगी से मुलाकात

सीएम योगी दफ्तर की ओर से ट्विटर पर इसे लेकर जानकारी दी गई जिसमें लिखा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से आज लखनऊ में जनपद लखीमपुर खीरी के सदर विधान सभा क्षेत्र के मा. विधायक श्री योगेश वर्मा जी ने शिष्टाचार भेंट की एवं उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। UP News

बीजेपी की तरफ से एक्शन

सीएम योगी से मुलाकात के बाद बीजेपी ने थप्पड़कांड मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए बीजेपी विधायक को थप्पड़ मारने वाले वाले वकील अवधेश सिंह उनकी पत्नी पुष्पा सिंह समेत चार लोगों को पार्टी से निकाल दिया है। बता दें कि अवधेश सिंह लखीमपुर खीरी बार काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं। जबकि उनकी पत्नी अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष रह चुकी है। इनके अलावा अवधेश का साथ देने वाले अनिल यादव और ज्योति शुक्ला को भी पार्टी से निकाल दिया गया है। UP News

उत्तर प्रदेश में भी चर्चा का विषय बना था बाबा सिद्दीकी का एक मामला

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version