Site icon चेतना मंच

UP News : अंबेडकर जयंती को एक सप्ताह तक मनाएगी भाजपा, जानें पूरा कार्यक्रम

UP News

UP News

UP News : लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उत्तर प्रदेश इकाई ने बुधवार को फैसला किया कि छह अप्रैल को अपने स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी।

पार्टी द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक पार्टी अपने स्थापना दिवस छह अप्रैल को बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी जबकि 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर एक सप्ताह तक विभिन्न तरह के आयोजन करेगी।

Advertising
Ads by Digiday

UP News

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों और क्षेत्रीय अध्यक्षों की एक बैठक में छह अप्रैल और 14 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कहा कि पार्टी 6 अप्रैल स्थापना दिवस को बूथ स्तर पर मनाएगी तथा 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाएगी।

उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती से पार्टी एक सप्ताह तक विभिन्न जनसरोकार के कार्यों से जुडे़गी।

चौधरी ने कहा कि भाजपा का लगातार जनाधार बढ़ रहा है और उसी गति से विपक्ष के षड़यंत्र भी बढ़ रहे हैं। इन सब परिस्थितियों के बीच हमें निश्चित सफलता के फार्मूले पर काम करना है।

उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों के विकास में भाजपा सरकार के कार्यों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की प्रदेश भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर पार्टी नगर निकाय चुनाव में जनता के बीच जाएगी और यही भाजपा की जीत का आधार बनेगी।

Amritpal Singh अमृतपाल सिंह लेटेस्ट वीडियो, कही युवाओं को भड़काने वाली ये बात

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version