Site icon चेतना मंच

UP News : काला हिरण है बाबा सिद्दीकी की हत्या का कारण! पुराना है मामला

UP News :

UP News : मुंबई में हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या का मूल कारण अभी तक साफ नहीं हुआ है। मुंबई पुलिस इस मामले में उत्तर प्रदेश से लेकर हरियाणा तक खोजबीन कर रही है। इस मामले के तार उत्तर प्रदेश से ऐसे ही नहीं जुड़े हैं। दरअसल बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोप में उत्तर प्रदेश के दो युवक पकड़े गए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस से लेकर तमाम जांच एजेंसियां उत्तर प्रदेश के दोनों युवकों की कुंडली खंगाल रही है।

UP News :

उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं दो आरोपी
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के गंजरा गांव के मूल निवासी धर्मराज कश्यप तथा शिवकुमार को बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोप में पकड़ा गया है। उत्तर प्रदेश के इन दो युवकों के अलावा हरियाणा के कैथल निवासी गुरमेल को भी पकड़ा गया है। इन तीनों के साथी जीशान अख्तर तथा दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस का दावा है कि मुंबई में पकड़े गए उत्तर प्रदेश के युवक धर्मराज कश्यप तथा शिवकुमार का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। उत्तर प्रदेश पुलिस दोनों आरोपियों की पूरी कुंडली खंगालने में जुटी हुई है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के तार केवल इन दोनों आरोपियों के कारण ही उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए हैं। मुंबई पुलिस से लेकर देशभर की जांच एजेंसियां बाबा सिद्दीकी की हत्या की असली कारण का पता लगाने में जुटी हुई है।

लॉरेंस बिश्नोई वाला एंगल
यह बात जगजाहिर हो चुकी है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। लॉरेंस बिश्नोई इन दिनों गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। कहा जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने ही उत्तर प्रदेश तथा हरियाणा के लड़कों को बाबा सिद्दीकी की हत्या की सुपारी दी थी। यह अलग बात है कि पुलिस को अभी तक लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह द्वारा हत्या किए जाने के कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं। बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ पाया जाता है तो यह पूरा मामला काले हिरण से जुड़ जाता है। हम आपको बता रहे हैं कि बाबा सिद्दीकी की हत्या का कारण वाला काला हिरन वाला कनेक्शन क्या है।

Baba Siddiqui : 

बिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है
बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में काला हिरण का कनेक्शन जानने से पहले यह जानना जरूरी है कि बिश्नोई समाज भारत का एक प्रमुख समाज है। बिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है। बिश्नोई समाज के गुरु जंबाजी उर्फ जंबेश्वर ने बिश्नोई समाज को काले हिरण की पूजा करने का आदेश दिया था बिश्नोई समाज के जानकार बताते हैं कि गुरुजी ने बिश्नोई समाज को 29 धर्मादेश दिए थे। इन्हीं 29 धर्मा देशों के कारण बिश्नोई समाज प्रसिद्ध हुआ है। 29 धर्मउपदेशों को (बिश 20 तथा 9 नोई) जोड़कर ही बिश्नोई बना है। बिश्नोई समाज के लिए काला हिरण की रक्षा अपनी जान की तरह ही करने की हिदायत उनके गुरु जी जंबाजी उर्फ जंबेश्वर ने दे रखी है। सवाल यह उठता है कि काला हिरण की इस बात से बाबा सिद्दीकी की हत्या का क्या कनेक्शन है? दरअसल इस बात के तार जुड़ते हैं फिल्म स्टार सलमान खान की काले हिरण के शिकार के साथ। जब से सलमान खान पर काले हिरण के शिकार का आरोप लगा है तभी से लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान की जान का दुश्मन बना हुआ है। जांच एजेंसी को कहना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या करके लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने सलमान खान को खुली चुनौती दी है।

लॉरेंस पिछले 6 साल से सलमान खान को डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा है. साल 2018 में लॉरेंस ने ऐलान किया था कि काले हिरण के शिकार के लिए वो सलमान खान से बदला लेकर रहेगा और उन्हें नहीं छोड़ेगा. वो सलमान पर हमला करवा चुका है. उनके पिता सलीम खान को धमकी दे चुका है. मुंबई के बांद्रा इलाके में जिन बाबा सिद्दीकी का मर्डर हुआ है, वो सलमान खान के बेहद करीबी दोस्त माने जाते थे।

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में फरार आरोपी जीशान अख्तर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी मिली है कि जीशान, लॉरेंस गैंग से जुड़ा हुआ है और वो लगातार अमनोल बिश्नोई के संपर्क में था. जीशान पर पंजाब में हत्या, लूट के कई मामले भी दर्ज हैं. इस हत्याकांड में ऐसे लिंक पाए गए हैं, जिनसे पता चलता है कि शूटर्स, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य हैं. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया गया. बाद में उसे डिलीट कर दिया गया. इस पोस्ट में लॉरेंस गैंग द्वारा हत्या की जिम्मेदारी लेने की बात कही गई थी. इस हत्याकांड की वजह अभिनेता सलमान खान को बताया गया था.सलमान खान को बीते कई सालों से बिश्नोई गैंग से खतरा है. लॉरेंस बिश्नोई और भारत-कनाडा से वांटेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कई बार सलमान खान को मारने का ऐलान किया है. बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने कई बार मुंबई में सलमान पर हमले के लिए अपने शूटर भेजे. लॉरेंस का बेहद खास गैंगस्टर संपत नेहरा साल 2018 में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी करने आया था. हमले को अंजाम देने के पहले हरियाणा पुलिस ने नेहरा को गिरफ्तार कर लिया था. उसने पूछताछ में सलमान खान पर हमले की पूरी प्लानिंग का खुलासा किया था.

क्या था काला हिरण के शिकार का मामला?
साल 1998 के सितंबर महीने में फिल्म ‘हम साथ साथ हैंÓ की शूटिंग चल रही थी. सलमान से लेकर सैफ अली खान और तब्बू जैसे सितारे राजस्थान के जोधपुर में डेरा डाले थे. 27-28 सितंबर 1998 की रात घोड़ा फार्म हाउस में काले हिरण का शिकार किया गया, जिसका इल्जाम सलमान खान पर लगा. इस केस से जुड़े चश्मदीदों के मुताबिक, जोधपुर के कांकाणी गांव में रात करीब 2 बजे खेत के आसपास अंधेरे में हेडलाइट की रोशनी चमकी. सफेद रंग की जिप्सी एक ही इलाके में लगातार घूम रही थी. गांव के लोगों को समझते देर नहीं लगी कि यहां शिकारी आ धमके हैं. काले हिरण के शिकार की कोशिश में हैं. इसी दौरान गोली चली. गोली की आवाज सुनते ही गांववालों का शक यकीन में बदल गया. सभी गांव वाले जाग गए और लाठी डंडों के साथ उस तरफ दौड़ पड़े जिधर से गोली चलने की आवाज आई थी. जब गांव वाले मौके पर पहुंचे तो देखा दो काले हिरणों का शिकार किया गया है. गांववालों ने एक जिप्सी को वहां से भागते देखा. ग्रामीणों ने उस जिप्सी का पीछा किया जिसमें कुछ नौजवान लड़के-लड़कियां सवार थे. लेकिन वे लोग जिप्सी लेकर वहां से भाग खड़े हुए. वन अधिकारी की शिकायत पर इस मामले में केस दर्ज किया गया. बाद में एक चश्मदीद ने पुलिस को बताया था कि शिकार करने जिप्सी में नौजवानों के बीच मौजूद सलमान खान को लोगों ने फौरन पहचान लिया था. केस दर्ज था, लिहाजा कार्रवाई भी शुरू हो चुकी थी. इस संबंध में वन अधिकारी ललित बोड़ा ने जोधपुर के लूणी पुलिस थाने में 15 अक्टूबर 1998 को सलमान खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. कुल मिलाकर इस मामले में 4 अलग-अलग केस दर्ज हुए थे।
मामला अब अदालत में पहुंच चुका था. जिसमें फिल्म अभिनेता सलमान खान, सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, सोनाली और तब्बु को अरोपी बनाया गया था. लेकिन जब अदालत में मामले की सुनवाई शुरू हुई तो चश्मदीद छोगाराम अपने बयान से पलट गया. यहां तक कि बाद में उसने मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाकर कोर्ट में अर्जी लगाई कि उसे कुछ याद नहीं रहता लिहाजा, उसे काला हिरण शिकार मामले की गवाही से अलग रखा जाए. इसके बाद यह मामला जोधपुर की सीजेएम कोर्ट में चलता रहा.

12 अक्टूबर 1998 को इस मामले में पहली बार सलमान खान की गिरफ्तारी हुई. पांच दिन जेल में रहने के बाद 17 अक्टूबर 1998 को सलमान जमानत पर जोधपुर जेल से रिहा हो गए. सीजेएम कोर्ट ने 17 फरवरी 2006 को सलमान को दोषी करार देते हुए 1 साल की सजा सुनाई. हालांकि हाईकोर्ट ने इस मामले में सलमान को बरी कर दिया. दूसरे मामले में सीजेएम कोर्ट ने 10 अप्रैल 2006 को सलमान खान को दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई. घोड़ा फार्म हाउस शिकार मामले में सलमान को 10 से 15 अप्रैल 2006 तक 6 दिन सेंट्रल जेल में रहना पड़ा. बाद में सलमान हाईकोर्ट से बरी हो गए. सेशन कोर्ट से सजा बरकरार रहने के बाद सलमान को 26 से 31 अगस्त 2007 तक जेल में रहना पड़ा था. बाद में वो जमानत पर रिहा हो गए थे।

इस प्रकार उत्तर प्रदेश से लेकर हरियाणा तक फैला हुआ बाबा सिद्दीकी की हत्या का मामला काला हिरण से जुडा हुआ है। उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही बाबा सिद्दीकी प्रकरण का पूरी तरह से पर्दाफाश हो जाएगा। इस बीच मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा और कड़ी कर दी है।

UP News :

कानपुर-इटावा एलिवेटेड हाईवे पर भीषण सड़क हादसा: 5 लोगों की मौके पर मौत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version