UP News : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के 67 मस्जिदों और मजारों को तिरपाल और काली पन्नी से ढ़क दिया गया है। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हर साल होली पर लाट साहब का जुलूस निकाला जाता है, जिसका मार्ग करीब 10 किलोमीटर लंबा होता है। जिसे लेकर शाहजहांपुर के 67 मस्जिदों और मजारों को काली पन्नी या तिरपाल से ढ़क दिया जाता है ताकि मस्जिद और मजारों पर रंग न पड़े।
सालों से चली आ रही है यह परंपरा
शाहजहांपुर के एसपी राजेश एस ने बताया कि, यह सालों पुरानी परंपरा है और पीस कमिटी के साथ चर्चा के बाद इसे हर साल की तरह ही संपन्न कराया जा रहा है। स्थानीय लोग स्वेच्छा से मस्जिदों और मजारों को ढंकते हैं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। इस दौरान शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाती है और हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए विशेष इंतजाम किए जाते हैं।
हर साल की जाती है यह व्यवस्था
लाट साहब का जुलूस अंग्रेजी शासन के क्रूर अफसरों के विरोध का प्रतीक है। इस जुलूस में एक युवक को लाट साहब के रूप में चुना जाता है, जिसे जूते की माला पहनाकर बैलगाड़ी पर बिठाया जाता है और शहर में घुमाया जाता है। इस दौरान लोग लाट साहब पर गुलाल, अबीर और जूते-चप्पल फेंकते हैं। शाहजहांपुर में दो अलग-अलग लाट साहब जुलूस निकलते हैं, जिन्हें छोटे और बड़े लाट साहब के नाम से जाना जाता है।
छोटे लाट साहब का जुलूस सरायकाईयां मोहल्ले से निकलकर विभिन्न मार्गों से होते हुए सरायकाईयां पुलिस चौकी पर समाप्त होता है। प्रशासन और स्थानीय लोग इसे वर्षों पुरानी परंपरा मानते हैं और हर साल शांतिपूर्ण तरीके से इसे संपन्न कराने की व्यवस्था की जाती है। UP News
संभल में रमजान-होली को लेकर प्रशासन सख्त, अशांति फैलाने वालों की खैर नहीं
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।