Site icon चेतना मंच

UP News अचार फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, चार लोगों की मौत : फैक्ट्री बनाये जा रहे थे पटाखे

UP News यूपी के शामली में बंद पड़ी एक अचार फैक्ट्री में चलायी जा रही पटाखा फैक्ट्री में तेज धमाका होने से वहां काम कर रहे करीब एक दर्जन कर्मचारी मलबे में दब गए। धमाका इतना जोरदार था कि कई किलोमीटर दूर तक उसकी आवाज सुनाई दी। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी, जिससे पुलिस विभाग में हडकंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। पुलिस ने मलबे से चार लोगों के शव बरामद किए हैं, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है। संभावना जतायी जा रही है कि मलबे में अभी और शव मिल सकते हैं।
पटाखा फैक्ट्री में धमाके की सूचना से प्रशासन में भी हडकंप मच गया। एसडीएम व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार कस्बा कैराना के मायापुर राजवाहा पटरी से कुछ दूरी पर एक अचार की फैक्ट्री स्थित है, जो कई सालों से बंद पडी हुई है। बताया जाता है कि उक्त फैक्ट्री में राशिद नामक कोई व्यक्ति अवैध रूप से पटाखा बनाने का कारोबार कर रहा था। इस फैक्ट्री में बहराइच जिले के सात व शामली जनपद के तीन लोग काम करते हैं। धमाका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री की छत व दीवारेें धराशायी हो गयी और वहां काम कर रहे सभी लोग मलबे के नीचे दब गए, वहीं कई किलोमीटर तक इसकी गूंज सुनाई दी, जिसकेे बाद लोग मौके की तरफ दौडे तथा वहां का मंजर देखकर तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी, जिससे पुलिस में हडकंप मच गया। आनन-फानन में भारी संख्या में पुलिस फोर्स, दमकल विभाग की गाडियां मौके पर पहुंच गयी तथा फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने के काम में जुट गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक चार लोगों ने दम तोड दिया था। आशंका जतायी जा रही है कि मलबे में से अभी और शव निकल सकते हैं जिनकी तलाश में पुलिस प्रशासन जुटा हुआ है। वहीं धमाके की सूचना से प्रशासन में भी हडकंप मच गया। एसडीएम कैराना उद्भव त्रिपाठी व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी दी। पुलिस फैक्ट्री संचालक राशिद की तलाश में भी जुट गयी है। समाचार लिखे जाने तक मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी व भारी भीड जमा थी। शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया व घायलों को हायर सेण्टर रेफर किया गया है। फैक्ट्री का संचालन राशिद पुत्र इलियास निवासी मौ कलन्दर शाह जनपद पानीपत हरियाणा के द्वारा करना बताया जा रहा है। मौके पर फायर ब्रिगेड़ द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है एवं आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मृतकों में पप्पी पुत्र नामालूम निवासी ग्राम दोघट थाना दोघट जनपद बागपत, सलमान पुत्र इदरीश निवासी बड़ादीनपुर जनपद बहराइच, फैमूदीन पुत्र नामालूम निवासी बड़ादीनपुर जनपद बहराइच, रूमान पुत्र इदरीश निवासी चम्पईया थाना हरदी जनपद बहराइच हैं, वहीं घायलों में जावेद उर्फ गुड्डू पुत्र वसीम निवासी विद्या कालोनी पानीपत, (रेफर पानीपत), फरमान पुत्र रहीशूद्दीन निवासी खेकड़ा जनपद बागपत (रेफर पानीपत), सलमान पुत्र खलील निवासी चम्पईया थाना हरदी जनपद बहराइच (रेफर मेरठ मेडिकल) मोबीन पुत्र नामालूम निवासी चम्पईया थाना हरदी जनपद बहराइच (रेफर मेरठ मेडिकल) किये गये हैं।

Advertising
Ads by Digiday
Exit mobile version