Site icon चेतना मंच

पारिवारिक विवाद में खूनी संघर्ष, पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट

UP News

UP News

UP News : उत्तर प्रदेश के संभल से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक पिता ने छोटी सी बात पर अपने बेटे को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद परिवार में हड़कंप मच गया। जिसने भी लड़ाई की वजह सुनी वो दंग रह गया। उसे यकीन नहीं हुआ कि कैसे एक छोटी सी बात पर पिता-बेटे में खूनी संघर्ष हो गया। फिलहाल, हत्यारोपी पिता फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

जानें पूरा मामला UP News

उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक दुखद और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपने बेटे की हत्या कर दी। घर के आंगन में रस्सी पर कपड़े सुखाने को लेकर पिता और बेटे के बीच कहासुनी हुई थी। इस दौरान तीनों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। दोनों के बीच बात इतना बढ़ गया कि पिता ने बेटे पर हमला करके उसे लहूलुहान कर दिया। परिजन घायल हालत में युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

मौके पर पहुंची पुलिस UP News

वहीं, घर के आंगन में रस्सी पर कपड़े सुखाने को लेकर विवाद में युवक की हत्या की जानकारी मिलने पर रजपुरा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और परिजनों से घटना की जानकारी ली। दूसरी तरफ हत्यारोपी पिता ऋषिपाल और पुत्र सोनपाल घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

एएसपी ने दी जानकारी

मामले में एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि रजपुरा थाना पुलिस को मेंहुआ हसनगंज गांव के निवासी संतोष की उपचार के दौरान मौत होने की सूचना मिली थी। लेकिन पूछताछ में जानकारी मिली है कि मृतक की पत्नी का अपने ससुर और देवर के साथ कपड़े सुखाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसकी वजह से संतोष, सोनपाल और ऋषिपाल के बीच कहासुनी हुई और फिर संतोष को लाठी डंडों से पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इस मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है और कार्रवाई की जा रही है। UP News

पत्नी और तीन बच्चों को मारकर पिता ने लगाया स्टेटस, फिर लेटा रेलवे पटरियों पर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version