Friday, 17 May 2024

‘बाबा के बुल्डोजर’ से सपा के गढ़ में प्रचार, अखिलेश बोले ‘डर’ की होगी हार

UP News : लोकसभा चुनाव 2024 में ‘बाबा के बुल्डोजर’ को खुब भुनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सहित देशभर…

‘बाबा के बुल्डोजर’ से सपा के गढ़ में प्रचार, अखिलेश बोले ‘डर’ की होगी हार

UP News : लोकसभा चुनाव 2024 में ‘बाबा के बुल्डोजर’ को खुब भुनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सहित देशभर में मशहुर हुए ‘बाबा के बुल्डोजर’ से मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी का चुनाव प्रचार किया जा रहा है। भाजपा प्रत्याशी के इस प्रकार के चुनाव का वीडियो खुद समाजवादी पार्टी के प्रमुख आखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउट (एक्स) पर पोस्ट किया है।

UP News

चर्चा में हैं ‘बाबा का बुल्डोजर’

उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनने के बाद बुल्डोजर की खूब चर्चा है। इस बुल्डोजर ने पिछले कुछ सालों में अवैध अतिक्रमण, भुमाफियाओं द्वारा बनाए गए शानदार इमारतों तथा अपराधियों के घरों को मिट्टी में मिलाा है। उत्तर प्रदेश में जिस तरीके से बुल्डोजर चला है उसे अब ‘बाबा का बुल्डोजर’ नाम दे दिया गया है। अब ‘बाबा का बुल्डोजर’ को चुनाव प्रचार में खुब भुनाया जा रहा है।

भाजपा प्रत्याशी ने खड़े किए कई बुल्डोजर

दरअसल गुरुवार को उत्तर प्रदे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जयवीर सिंह के पक्ष में रोड शो निकाला। इस रोड शो के लिए भाजपा प्रत्याशी ने कई बुल्डोजर प्रचार में लगाए, जिन्हें बकायदा फूलों से सजाया गया और भाजपा प्रत्याशी के पोस्टर लगाए गए।

UP News

आखिलेश ने कसा तंज

उत्तर प्रदेश के मैनपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह के चुनाव प्रचार में ‘बाबा के बुल्डोजर’ का इस्तेमाल करने पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख आखिलेश यादव ने तंज कसा है। अखिलेश ने अपने ‘X’ अकाउट में वीडियो शेयर कर लिखा है कि मैनपुरी में जहां समाजवादी पार्टी  रिश्तों एवं भावनाओं पर चुनाव लड़ रही है। वहीं भाजपा ने रोड शो में बुल्डोजर उतारे हैं। इतिहास गवाह है कि ताकत एवं भावनाओं की लड़ाई में जीत हमेशा भावनाओं की हुई है। मैनपुरी में रिश्तों की जीत होगी, डर की हार होगी।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post