Site icon चेतना मंच

पुलिस स्मृति दिवस : सीएम योगी कर सकते हैं बड़ा ऐलान, शहीद जवानों के परिवार को मिलेगा सम्मान

CM Yogi

CM Yogi

UP News : लखनऊ में रिजर्व पुलिस लाइन्स में सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस पर परेड और शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित करने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समारोह में शामिल होगें। परेड की सलामी लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में शहीद हुए दो जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। बता दें कि खनन माफिया के वाहन ने सिपाही रोहित को रौंदा था।

सीएम योगी करेंगे घोषणा

शहीद हुए दो जवानों के परिवार को भी सीएम योगी सम्मानित करेंगे। इतना ही नहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम योगी पुलिसकर्मियों का वर्दी भत्ता बढ़ाने, मृतक आश्रितों की भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा के नियमों को शिथिल करने समेत पुलिसकर्मियों के कल्याणार्थ कुछ अहम घोषणाएं भी कर सकते हैं।

खनन माफिया के कारण सिपाही की हुई मौत

फतेहगढ़ के नवाबगंज थाने में तैनात सिपाही रोहित कुमार चौकी प्रभारी संतोष कुमार व सहयोगी विजय सिंह के साथ खनन की सूचना मौके पर गए। जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली से मिट्टी लादकर ले जा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पीछे से बिना अनुमति के खनन करने वाले लेकर जा रहे थे। सिपाही रोहित ने पीछा किया तो बाइक सवारों ने तेजी से सामने कट मारकर गिरा दिया। उसकी ट्रॉली की चपेट में आने से मौत हो गई। UP News

शहीद सचिन राठी को बदमाशों ने मारी गोली

कन्नौज के छिबरामऊ थाने में तैनात सिपाही सचिन राठी एसओ और अन्य सहयोगियों के साथ नशीले पदार्थों के तस्करी में लिप्त बदमाशों के घर दबिश देने गए थे। टीम जैसे ही तस्कर अशोक कुमार उर्फ मुनुआ के घर पहुंची। अशोक, उसके बेटे टिंकू, पत्नी श्यामा ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसमें सचिन की मौत हो गई थी।

कई रास्तों पर रहेगी रोक

निशातगंज से आईटी चौराहे की ओर आने वाला यातायात इंदिरा ओवरब्रिज ढाल तिराहे से सीधे नहीं जा सकेगा। छन्नी लाल चौराहे से सेंट्रल बैंक तिराहे की ओर आने वाला यातायात सेंट्रल बैंक तिराहा से पुलिस लाइन अस्पताल गेट नंबर 5, आईटी चौराहे की तरफ रोक रहेगी। अयोध्या रोड, जीटीआई की ओर से आने वाले कमर्शियल (रोडवेज/सिटी बसें) वाहन बादशाहनगर चौराहे से निशातगंज, आईटी चौराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे। सुभाष चौराहा, हनुमान सेतु या डालीगंज पुल से आने वाला यातायात आईटी चौराहे से पुलिस लाइन गेट नंबर 5 अयोध्या रोड, निशातगंज की तरफ रोक रहेगी। पुलिस और प्रशासन द्वारा सड़कों पर पूरा व्यवस्था किया गया है। UP News

वाराणसी की सड़कों पर लगा PM मोदी का खास पोस्टर, खूब बटोर रहा चर्चाएं

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version