Site icon चेतना मंच

Reel का ऐसा चस्का कि बच्चे मां-बाप का दामन छोड़ने को तैयार, UP का अजीबो गरीब मामला

UP News

UP News

UP News : आजकल बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के सिर रील बनाने का भूत सवार है। देशभर के हर मोहल्ले में कोई ना कोई रीलप्रेमी ठुमके लगातार वीडियो बनाता हुआ नजर आ ही जाता है। हालात कुछ यूं है कि लोग रील बनाकर जरा से व्यूज और लाइक्स पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां कुछ बच्चे सिर्फ इसलिए घर से भाग निकले क्योंकि उन्हें इंस्टाग्राम पर रील बनाने के लिए डांस सीखना था। बांदा के इस मामले ने लोगों को हैरत में डाल दिया है जिससे माता-पिता काफी अलर्ट हो गए हैं।

शौक ऐसा कि माता-पिता का छोड़ा हाथ

बताया जा रहा है कि चार परिवारों के बच्चों में रील बनाने का ऐसा क्रेज चढ़ा कि वो बिना किसी की परवाह किए घर से पंजाब जाने के लिए निकल पड़े। हालांकि घर से फरार हुए इन चारों बच्चों को पुलिस ने कानपुर में ही पकड़कर पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक ये चारों बच्चे बैंक से पैसे निकालने की बात कहकर घर से निकले थे। पुलिस के मुताबिक, पांच बच्चे 15 वर्ष के आसपास हैं। एक बैंक से स्कॉलरशिप निकालने की बात कहकर घर से निकले थे, जिसमें एक तो वापस घर पहुंच गया लेकिन बाकी चारों शाम तक वापस घर नहीं आए। जब बच्चे वक्त पर घर नहीं लौटें तो परिजनों ने उसकी खोजबीन करते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी प्राप्त होते ही जिला एसपी ने सर्विलांस, थाना की टीमों के साथ कंट्रोल रूम, जीआरपी, चाइल्ड हेल्प लाइन की टीमों को एक्टिव किया।

CCTV ने खोली पोल पट्टी

जानकारी मिलते ही पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाला। सीसीटीवी की मदद से पुलिस को इस बात का पता चला कि बच्चे कानपुर की तरफ गए हैं। जिसके बाद बिना देर किए पुलिस पीछे लगी और चारों को कानपुर रेलवे स्टेशन से पंजाब जाने की ट्रेन से बरामद कर लिया। बरामद बच्चों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा वो सभी Instagram Reel बनाने के लिए डांस सीखने पंजाब जा रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने बच्चों के माता-पिता को बुलाकर समझाया और सुपुर्द कर दिया। इस मामले में ASP ने बताया कि, थाना बबेरू क्षेत्र में कई बच्चे घर से बैंक पैसा निकालने आये थे, जिनमें से 4 घर नहीं पहुंचे। सूचना मिलने पर तत्काल आधी दर्जन टीमों को एक्टिव किया गया, जिसके बाद रात में कानपुर सेंट्रल से बरामद किया गया। बच्चों को बरामद कर परिजनों को सौंपा गया है। बच्चों ने बताया कि रील बनाने के लिए पंजाब डांस सीखने जा रहे थे, पूरी काउंसलिंग कराई गई है। बच्चे अब डांस की बजाय पढ़ाई पर ध्यान देंगे। UP News

उत्तर प्रदेश का तांत्रिक निकला लखपति, रकम गिनने में पुलिस के छूटे पसीने

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version