Site icon चेतना मंच

राज्यपाल से मिले सीएम योगी, अगले 24 घंटों में योगी कैबिनेट के विस्तार की अटकलें

UP News

UP News

UP News : दिल्ली के दौरे से लौटते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की है। सूत्रों का कहना है कि सीएम योगी की राज्यपाल से ये मुलाकात उत्तर प्रदेश के कैबिनेट के मंत्रीमंडल के विस्तार को लेकर हुई है। सूत्रों के मुताबिक अगले 24 घंटो में योगी कैबनेट का विस्तार हो सकता है और उत्तर प्रदेश सरकार में 6 नए मंत्री बनाए जा सकते है।

UP News

उत्तर प्रदेश में शनिवार को योगी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अचानक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करने के लिए राजभवन पहुंच गए। सूत्रों की मानें तो सुभासपा के ओम प्रकाश राजभर समेत पांच विधायक शनिवार को मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

ये बन सकते है मंत्री

सूत्रों के मुताबिक शनिवार को होने वाले यूपी कैबिनेट के मंत्रिमंडल विस्तार में सुभासपा से ओम प्रकाश राजभर, बीजेपी से दारा सिंह चौहान, आकाश सक्सेना, राष्ट्रीय लोकदल से प्रदीप चौधरी या चंदन चौधरी और राजपाल बालियान को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है।

सुभासपा और आरएलडी से होंगे मंत्री

आपको बता दें कि ओम प्रकाश राजभर जब से समाजवादी पार्टी को छोड़कर एनडीए के साथ आए हैं। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि योगी कैबिनेट का विस्तार जल्द हो सकता है। सुभासपा के बाद जब आरएलडी भी एनडीए के साथ आ गई, उसके बाद अब लोकसभा चुनाव से पहले सूबे की बीजेपी सरकार ने मंत्रिमंडल का विस्तार करने का फैसला किया है।

राज्यपाल से की मुलाकात

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ पहले दिल्ली पहुंचे थे, और वहां उन्होंने पार्टी हाईकमान के साथ इसको लेकर चर्चा की। प्रस्तावित मंत्रियों के नामों पर मुहर लगने के बाद अब सीएम ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की है। कयास लगाए जा रहे है कि जल्द ही कैबिनेट का विस्तार किया जा सकता है।

लोकसभा के टिकटों पर भाजपा का मैराथन मंथन, 100 नाम फाइनल

देश-विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version