UP News : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज विधानसभा घेराव का ऐलान किया था जिसके बाद पुलिस काफी अलर्ट हो गई है और इसकी अनुमति नहीं दी। लखनऊ में पुलिस ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, निवर्तमान प्रदेश महासचिव संगठन अनिल यादव और अन्य वरिष्ठ नेताओं को नोटिस भेजकर घरों में रहने को कहा। साथ ही उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से लखनऊ पहुंचने की कोशिश कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी बॉर्डर पर रोक लिया गया। बता दें कि पुलिस ने यह कदम विधानसभा के आसपास किसी भी प्रकार के प्रदर्शन को रोकने के लिए उठाया, क्योंकि विधानसभा सत्र चल रहा था।
सुविधा और सुरक्षा का रखा जाएगा ध्यान
लखनऊ की डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने कहा कि विधानसभा के आसपास प्रदर्शन पर पूरी तरह से रोक है और धारा 163 BNSS के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह कदम जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए लिया गया है। हालांकि, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पुलिस प्रशासन के इस कदम का विरोध करते हुए कहा कि उनके कार्यकर्ता “बब्बर शेर” हैं और उन्हें कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने BJP सरकार पर प्रदेश को बर्बाद करने का आरोप लगाया और कहा कि वे विधानसभा का घेराव करेंगे और सरकार को जवाबदेह ठहराएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि, गांधीवादी तरीके से ही वे सरकार का विरोध करेंगे। अजय राय ने पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं के वाहनों को जब्त करने और उनके खिलाफ अत्याचार किए जाने की आलोचना की, साथ ही आश्वासन दिया कि जब उनकी पार्टी सत्ता में आएगी तो इन मामलों को वापस लिया जाएगा।
केशव प्रसाद ने क्या कहा?
कांग्रेस के प्रदर्शन पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा कि “कांग्रेस मुक्त यूपी” हो चुका है और पार्टी जल्द ही देश में समाप्त हो जाएगी। मौर्य ने यह भी कहा कि, कांग्रेस के पास अब न कोई नेता है, न नीति और वह सिर्फ “ड्रामा” कर रही है। उन्होंने दावा किया कि 2027 में भी BJP की सरकार ही होगी। UP News
उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, हर घर को करेंगे रोशन
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।