Saturday, 14 September 2024

परिवार नहीं था शादी से खुश,सिन्दूर लगाया,मिठाई खिलाई फिर कर ली ख़ुदकुशी 

मेरठ में एक प्रेमी जोड़े ने शादी रचाकर खुदकुशी कर ली

परिवार नहीं था शादी से खुश,सिन्दूर लगाया,मिठाई खिलाई फिर कर ली ख़ुदकुशी 

UP News : यूपी स्थित मेरठ में एक प्रेमी जोड़े ने शादी रचाकर खुदकुशी कर ली है । पुलिस ने दोनों का शव पेड़ की शाखाओं से लटकता हुआ बरामद किया। शादी रचाने के तुरंत बाद दे दी जान ।

यूपी के मेरठ में एक प्रेमी ने प्रेमिका संग विवाह करके आत्महत्या कर ली है। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे पर दोनों के घरवाले शादी के खिलाफ थे। जिसके परिणामस्वरूप दोनों ने एक-दूसरे संग शादी रचाकर खुदकुशी कर ली। घर वालों के ऐतराज होने से दोनों इतना बड़ा कदम उठा लेंगे घरवालों को इसका जरा भी अंदाज़ा नहीं था।

सिन्दूर लगाया ,मिठाई खिलाई फिर कर ली ख़ुदकुशी 

प्रेमी ने प्रेमिका की मांग को सिन्दूर से सजाकर उसे मिठाई खिलाई और फिर आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया। सूचना की खबर मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने बताया कि दोनों एक-दूसरे से बेहद प्रेम करते थे पर घर के किसी भी सदस्य की रज़ामन्दी नहीं थी। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी है।

परिजनों ने दी थी मौत की जानकारी

UP News

उत्तराखण्ड के हरिद्वार निवासी 24 वर्षीय मनीष और 21 वर्षीय राखी का मृत शरीर पेड़ की शाखाओं से लटका मिला। पुलिस ने जाँच करने के बाद बताया कि मनीष और राखी एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे और दोनों ने एक साथ शादी करने का फैसला किया था। पर जोड़े के इस फैसले से घरवालों को सख्त ऐतराज़ था। घरवालों के इंकार से राखी बेहद तनाव में थी। इसी बीच रविवार रात मनीष-राखी से मुलाकात करने आया। और राखी की मांग में सिंदूर सजाकर और उसे मिठाई खिलाने के बाद दोनों ने एक रस्सी की मदद से मौत को गले लगा लिया ।

मौत के बाद परिजनों ने कराया दाह-संस्कार

यूपी के मेरठ में मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थान पर पहुँची और वहाँ से सिन्दूर और मिठाई का डिब्बा बरामद किया। रिपोर्ट के मुताबिक जोड़ों की मौत दम घुटने से हुई है। लड़का-लड़की की मौत के बाद परिजनों ने मौत के गम और आंसुओं के साथ दोनों का दाह- संस्कार कर दिया है। UP News

कोहरे का तांडव: यूपी में आपस में भिड़ें 18 वाहन, 2 की मौत 26 घायल

 

Related Post1